धर्म परिवर्तन कर आतंकी गतिविधि में करना था उद्देश्य
डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी दरकशा बानो नाबालिग को प्रयागराज से पहले दिल्ली लेकर गई और उसके बाद वे केरल गए, जहां नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराया गया। नाबालिग का आरोप है कि वहां कुछ संदिग्ध लोगों से भी उसकी मुलाकात कराई गई जिन्होंने पैसों का लालच दिया। इतना ही नहीं, उस पर जिहाद की ट्रेनिंग लेने का दबाव बनाया गया। हालांकि, वह किसी तरह वहां से भाग निकली और स्थानीय थाने पहुंची, और इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया। लड़कियों को ब्रेनवॉश कर रहे थे आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस की मदद से नाबालिग को केरल से प्रयागराज वापस लाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवती दरकशा और उसके साथी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी युवती किसी गिरोह से जुड़ी हुई है जो गरीब और दलित लड़कियों को ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराता है। साथ ही यह गिरोह लड़कियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल कराता था। इस मामले में गहनता से जांच कराई जा रही है।