scriptयूपी की लड़की को केरल ले जाकर जेहादी बनाने की साजिश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार | Dalit girl from prayagraj taken to kerela forced into conversion and jihad | Patrika News
प्रयागराज

यूपी की लड़की को केरल ले जाकर जेहादी बनाने की साजिश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

फूलपुर इलाके की एक अनुसूचित जाति की किशोरी को पैसे का लालच देकर पहले प्रयागराज, फिर दिल्ली और केरल ले जाकर मतांतरण और जिहादी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की गई।

प्रयागराजJun 30, 2025 / 09:28 pm

Krishna Rai

यूपी की किशोरी को जेहादी बनाने की कोशिश

यूपी की किशोरी को जेहादी बनाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के गंगानगर जिले में केरला फाइल्स जैसी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फूलपुर इलाके की एक अनुसूचित जाति की किशोरी को पैसे का लालच देकर पहले प्रयागराज, फिर दिल्ली और केरल ले जाकर मतांतरण और जिहादी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश की गई।

संबंधित खबरें

गरीब लड़कियों को फंसाकर करता था ब्रेनवॉश 

पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तिलहट गांव की दरकशा बानो और उसके साथी कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि दरकशा एक ऐसे गिरोह से जुड़ी है जो गरीब लड़कियों को फंसाकर ब्रेनवॉश करता है और उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर करता है।

रास्ते में की अश्लील हरकत 

किशोरी के मुताबिक, कैफ उसे बाइक से प्रयागराज स्टेशन तक लेकर गया और रास्ते में अश्लील हरकत की। बाद में दरकशा उसे दिल्ली होते हुए केरल ले गई, जहां कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाकर धर्म बदलने और जिहादी सोच अपनाने का दबाव बनाया गया। डरकर किशोरी वहां से भाग निकली और पुलिस को पूरी घटना बताई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।

Hindi News / Prayagraj / यूपी की लड़की को केरल ले जाकर जेहादी बनाने की साजिश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो