अकीको ने आगे कहा, “महाकुंभ में सरकार द्वारा किए गए कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं। 10 दिन पहले तक मुझे महाकुंभ के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन मेरे दोस्तों ने यहां आने की सलाह दी। इस ऐतिहासिक आयोजन में लाखों लोगों को एक साथ देखना बेहद खास अनुभव है, खासकर जब यह 144 साल बाद हो रहा है। यहां की ऊर्जा अद्भुत और प्रेरणादायक है।”
मुझे भारत से प्यार है: जापानी श्रद्धालु
ताकाहितो ओकामोटो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं जापान के टोक्यो शहर से आया हूं। मैं पहली बार महाकुंभ आयोजन में शामिल हुआ हूं और यहां बहुत सारे लोग भी आए हैं, मैं यह देखकर बहुत ही उत्साहित हूं। यहां बहुत ही शांति है। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि मुझे भारत से प्यार है।”
महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा टाइट
प्रयागराज की पावन धरती पर चल रहे महाकुंभ 2025 का समापन महाशिवरात्रि पर्व के साथ होगा। भक्ति, आस्था और श्रद्धा के इस महासंगम को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए मेला क्षेत्र के पुलिस प्रबंधन ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व में भीड़ प्रबंधन को लेकर 25 फरवरी से मेला क्षेत्र और प्रयागराज में नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान और दर्शन का अवसर निर्बाध रूप से मिल सके। मेला पुलिस के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को मेला क्षेत्र को अपराह्न 4:00 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जबकि प्रयागराज कमिश्नरेट को सायंकाल 6:00 बजे से नो-व्हीकल जोन बनाया जाएगा।
सोर्स: IANS