विधानसभा में उठा महाकुंभ का मुद्दा
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि 2013 में गंगा और यमुना नदियों का जल इतना प्रदूषित हो गया था कि यहां तक कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी गंगा में स्नान करने से इंकार कर दिया था। इस बार सरकार ने 81 नालों को बंद कर 261 MLD सीवेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था की है, जिससे संगम का पानी अब स्नान और आचमन के योग्य हो गया है, जैसा कि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है।
महाकुंभ पहुंचे जीतनराम मांझी
महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखकर कहा कि यहां लाखों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, और यह सब भारतीय समाज की एकता और सामूहिकता का प्रतीक है। उन्होंने योगी सरकार की सराहना भी की और कहा कि दुनिया को भारत से सीखना चाहिए कि करोड़ों लोग एक साथ कैसे रह सकते हैं।
अजय राय भी पहुंचे प्रयागराज
इसी दिन यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी संगम में स्नान किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने समूचे देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
केंद्र और राज्य सरकार ने दिए 7500 करोड़ रूपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी जानकारी दी कि महाकुंभ के आयोजन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने 7500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इनमें से 1500 करोड़ रुपये महाकुंभ के आयोजन पर खर्च किए गए, जबकि शेष राशि प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खर्च की गई। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज में पहले दो एयरोड्रम थे, जिन्हें बढ़ाकर छह कर दिया गया है। अब तक 750 से अधिक फ्लाइट्स और चार्टर विमान प्रयागराज में उतर चुके हैं। रेलवे ने भी महाकुंभ को सफल बनाने के लिए 3000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं।