scriptUP Board Exam 2025: 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा पोस्टपोन, जानें क्या है वजह | up board exam 2025 high school and intermediate exams on 24 february postpone due to mahakumbh crowd | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Exam 2025: 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा पोस्टपोन, जानें क्या है वजह

UP Board Exam 2025: प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

प्रयागराजFeb 21, 2025 / 09:55 pm

Krishna Rai

up board exam postpone
UP Board Exam 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रयागराज जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 2,02,000 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 93,000 हाईस्कूल और 1,09,000 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं। परीक्षा के लिए जिले में 335 केंद्र बनाए गए हैं।

गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड को लेकर दी ये जानकारी 

उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर यह जानकारी दी। यूपी बोर्ड में नकल रोकने के लिए और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए एसटीएफऔर एलआईयू की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों की CCTV कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

60 लाख की रंगदारी वसूलने वाले दबंगों ने किया हमला, फायरिंग और लूटपाट, पांच आरोपियों पर एफआईआर

12 मार्च को होगी परीक्षा 

बोर्ड के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी, लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 12 मार्च के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए भी मंडल स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे प्रश्नपत्रों और गोपनीय दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। 

Hindi News / Prayagraj / UP Board Exam 2025: 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा पोस्टपोन, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो