scriptमहाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर, आशुतोष राणा का आना भी लगभग तय | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर, आशुतोष राणा का आना भी लगभग तय

Mahakumbh 2025: फिल्मी सितारों के पहुंचने का क्रम पौष पूर्णिमा के साथ ही शुरू होगा। बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री और टेलीविजन के कई नामी कलाकार अपने आध्यात्मिक गुरुओं की शरण में पहुंचेंगे। अभी इनके आने की तिथियां गोपनीय रखी गई हैं ।

प्रयागराजJan 08, 2025 / 10:01 am

Aman Pandey

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ में सिर्फ देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि वो बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी सराबोर होंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और ड्रामा गर्ल राखी सावंत सरीखे फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे। आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

दक्षिण भारतीय,तमिल और बांग्ला फिल्मों के हीरो-हीरोइन भी आएंगे

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के शिविर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय समेत कई फिल्मी कलाकार आएंगे। इसी तरह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी। बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय, असमिया, कन्नड़, तेलगु, तमिल और बांग्ला फिल्मों के हीरो-हीरोइन भी आने वाले हैं।

केपी ट्रस्ट ने भेजा बच्चन को न्यौता

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों महाकुंभ के लिए वीडियो सीरीज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्हें एशिया के सबसे बड़े केपी ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है। अमिताभ बच्चन का आना लगभग तय माना जा रहा है। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन संगम नगरी के ही रहने वाले हैं और उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी आ सकती हैं।

पायलट बाबा के शिविर में आएंगे जलोटा व राखी सावंत

महाकुंभ में प्रवास कर रहे पायलट बाबा के शिष्य खप्पर बाबा ने बताया कि उनके शिविर में 13 जनवरी से फिल्मी दुनिया के शिष्य आएंगे। इसमें राखी सावंत, अनूप जलोटा के आने की उम्मीद है।

दद्दाजी के शिविर में आएंगे आशुतोष राणा

सद्गृहस्थ संत दद्दाजी के शिविर में हास्य अभिनेता राजपाल यादव, आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे समेत कई विदेशी कलाकार आएंगे।

यह भी पढ़ें

साक्षी महाराज बोले- महाकुंभ की एकता को देख जिहादी, विरोधी बौखला गए, 40-50 करोड़ लोग लगाएंगे गोता

भोजपुरी कलाकार भी आएंगे

महाकुंभ में भोजपुरी के कलाकारों के आने की भी बात है। इनमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, अक्षरा सिंह समेत कई नाम शामिल हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर, आशुतोष राणा का आना भी लगभग तय

ट्रेंडिंग वीडियो