महाकुंभ से जुड़ी फर्जी खबरों पर यूपी पुलिस की सख्ती
एक पुराना वीडियो, जिसे धनबाद का बताया गया है, महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस वीडियो में यह झूठा दावा किया गया कि यूपी पुलिस महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर रही है। जांच में पाया गया कि यह वीडियो धनबाद का था, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन किया और इसे सरकार और पुलिस की छवि खराब करने की साजिश करार दिया। प्रशासन ने जनता से किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करने की अपील की है।
महाकुंभ की झूठी खबरें दी गई थीं इन खातों से
संजय काल्यान (@sanjaykalyan_) किरण पट्टनायक (@kiran_patniak) महफूज हसन (@MahfoozHasan16) आरएन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1) बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_) जुबेर खान (@ZuberKh14482101) शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d) सत्यपाल अरोरा (@JanAwaaz3) नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923) घनश्याम कुमार (@gkbhartiya1992)
लोकशाही मैं गुलाम (@india141951) धर्मेश सिंह X(@dharmeshkumar37) मो. जुबेर अख्तर (@zubairakhtar_) आनंद कांबले (@AKamble72444)
अफवाह पर विश्वास न करें
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि
महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर भरोसा करें।