scriptमहाकुंभ में श्रद्धालुओं की पिटाई का फैलाया अफवाह, 14 ‘X’ अकाउंट पर FIR | Mahakumbh 2025 Rumor spread of beating of devotees FIR on 14 X accounts | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की पिटाई का फैलाया अफवाह, 14 ‘X’ अकाउंट पर FIR

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अकाउंट के खिलाफ यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है। साथ ही, डीजीपी प्रशांत कुमार ने अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

प्रयागराजFeb 10, 2025 / 08:57 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भ्रामक और फर्जी पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस कड़ा रुख अपना रही है। अब तक 14 एक्स (ट्विटर) अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है।

महाकुंभ से जुड़ी फर्जी खबरों पर यूपी पुलिस की सख्ती

एक पुराना वीडियो, जिसे धनबाद का बताया गया है, महाकुंभ से जोड़कर अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस वीडियो में यह झूठा दावा किया गया कि यूपी पुलिस महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर रही है। जांच में पाया गया कि यह वीडियो धनबाद का था, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन किया और इसे सरकार और पुलिस की छवि खराब करने की साजिश करार दिया। प्रशासन ने जनता से किसी भी अफवाह पर भरोसा न करने और केवल आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करने की अपील की है।

महाकुंभ की झूठी खबरें दी गई थीं इन खातों से

संजय काल्यान (@sanjaykalyan_)
किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)

महफूज हसन (@MahfoozHasan16)

आरएन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)

बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)

जुबेर खान (@ZuberKh14482101)

शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)

सत्यपाल अरोरा (@JanAwaaz3)

नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)

घनश्याम कुमार (@gkbhartiya1992)
लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)

धर्मेश सिंह X(@dharmeshkumar37)

मो. जुबेर अख्तर (@zubairakhtar_)

आनंद कांबले (@AKamble72444)

यह भी पढ़ें

3 दिन से रास्ते मे फंसे श्रद्धालुओं की दुख भरी कहानी, कहा- कोरोना से भी बदत्तर स्थिति, देखें वीडियो

अफवाह पर विश्वास न करें

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर भरोसा करें।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में श्रद्धालुओं की पिटाई का फैलाया अफवाह, 14 ‘X’ अकाउंट पर FIR

ट्रेंडिंग वीडियो