scriptकौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने नागा साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें | Mahakumbh 2025 viral IITian Baba Naga Sadhu see unseen pictures | Patrika News
प्रयागराज

कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने नागा साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

Mahakumbh 2025 IIT Mumbai Naga Sadhu: महाकुंभ में इन दिनों एक बाबा खुब वायरल हो रहे हैं, जो IIT बाबा के नाम से जाने जा रहे हैं। वह जूना अखाड़े के नागा संन्यासी हैं। आइए जानते हैं कि IIT बाबा ने अध्यात्म का रास्ता कैसे चुना…

प्रयागराजJan 16, 2025 / 10:53 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025 IIT Mumbai Naga Sadhu

Mahakumbh 2025 IIT Mumbai Naga Sadhu

Mahakumbh 2025: IIT Bombay से डिग्री, 36 लाख का पैकेज, आराम की जिंदगी… ये सब छोड़कर अभय सिंह जूना अखाड़े के नागा संन्यासी बन गए। उनके एक निर्णय से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले अभय सिंह एक समय में कनाडा में लाखों कमाते थे। आइए जानते हैं कि उनका यह सफर कहां से शुरू हुआ और उन्होंने यह निर्णय कब लिया। 

कब लिया संन्यासी बनने का निर्णय?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभय सिंह जब अपने घर में ध्यान करते थे, तो उनके परिवार के सदस्य उन्हें पागल समझते हुए पुलिस को सौंपने तक पहुंच गए। इस घटना ने अभय के मन में संन्यासी बनने का संकल्प मजबूत कर दिया। इसके बाद से उनका परिवार से मोह भंग हो गया और संन्यासी बनने का मन बना लिया। 
Mahakumbh 2025 IIT Bombay Baba
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में वायरल साध्वी के राज से उठा पर्दा! तस्वीरों में जानें पूरी कहानी

अभय सिंह ने की एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई

अभय सिंह के पिता कर्ण सिंह एक वकील हैं। अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके साथ ही मास्टर ऑफ डिजाइनिंग और फोटोग्राफी का कोर्स भी किया। इसके बाद उन्होंने कनाडा की एक कंपनी में काम किया, जहां उनका सालाना पैकेज 36 लाख रुपये था। कोरोना महामारी के दौरान वह भारत लौट आए। घर पर वह घंटों ध्यान और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा करते थे, लेकिन उनके परिजनों को यह पसंद नहीं आता था, क्योंकि उन्हें आस्था पर विश्वास नहीं था। 
Mahakumbh 2025 IIT Bombay Baba

तंत्र मंत्र सीखा और भक्ति भी

अभय सिंह का एक इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा वही किया जो उन्हें पसंद था, और उनका मानना है कि दूसरों को भी अपनी पसंद और आस्थाओं के अनुसार जीवन जीना चाहिए। बीटेक करते समय भी वह साइकोलॉजी पढ़ते थे और तंत्र-मंत्र की विद्या भी सीखी है। इसके साथ ही उन्होंने भक्ति मार्ग को भी अपनाया है। अभय एक किताब के लेखक भी हैं, जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों और आध्यात्मिक यात्रा को साझा किया है।
Mahakumbh 2025 IIT Bombay Baba
यह भी पढ़ें

‘ये हिंदू हैं ही नहीं’ श्रद्धालुओं को देख बवंडर बाबा ने ऐसा क्यों कहा? जानिए कैसे पड़ा ये नाम

अभय से मिलना चाहता है परिवार

अभय के पिता कर्ण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि परिवार अभय से मिलना चाहता है। उन्होंने पहले भी और अब भी मिलने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। वे कहते हैं बेटे को घर वापस लाने का मन करता है, लेकिन वह नहीं मानेगा। क्योंकि वह वैराग्य के मार्ग पर चल रहा है।
Mahakumbh 2025 IIT Bombay Baba

Hindi News / Prayagraj / कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने नागा साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो