scriptक्या ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में करेंगी वापसी? जानें क्यों किया दूध-घी का जिक्र | Mamta Kulkarni statement on her Bollywood comeback | Patrika News
प्रयागराज

क्या ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में करेंगी वापसी? जानें क्यों किया दूध-घी का जिक्र

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत टीवी शो में फिल्मों में वापसी को लेकर बात की। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए हैं या नहीं।

प्रयागराजFeb 04, 2025 / 01:07 pm

Sanjana Singh

Mamta Kulkarni

ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड वापसी पर क्या कहा?

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं श्री यमाई नंद गिरि इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने टीवी शो ‘आप की अदालत’ में विवाद से जुड़े कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। इस प्रोग्राम में जब ममता कुलकर्णी से बॉलीवुड में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में घी और दूध का जिक्र किया। आइए जानते हैं कि इसका मतलब क्या है…

क्या ममता कुलकर्णी फिल्मों में करेंगी वापसी?

बॉलीवुड में वापसी को लेकर ममता कुलकर्णी ने कहा, “जिसको पूर्ण ज्ञान होता है वो ऐसा कर ही नहीं सकता। जैसे दूध धी में बदल जाता है, तो आप उसे दोबारा दूध नहीं बना सकते। वैसे ही अब मैं घी बन चुकी हूं। अगर मेरी तपस्या 2-3 साल की होती या आडंबर होता तो शायद मैं वापस आती, क्योंकि ये जो ब्रम्ह विद्या है वो मजाक नहीं है। मैंने 3-3 महीना अन्न त्याग दिया था। मैंने ऐसे ऐसे हठयोग किए, जिससे आदिशक्ति मेरे सामने आने के लिए विवश हो गईं। मैंने आदिशक्ति को बोला कि जब तक तू नहीं आएगी मैं अन्न को स्पर्श नहीं करूंगी। 5 दिन मैंने पानी नहीं पीया। 15वें दिन भगवति से मेरा साक्षात्कार हो गया। उसके बाद मैंने अन्न ग्रहण किया।” 
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, “मेरे 3 अपार्टमेंट हैं, जो 25 साल से खुले ही नहीं हैं। अगर मुझे बॉलीवुड से इतना ही प्यार होता तो मैं उसे क्यों छोड़ती। मैंने भौतिक जीवन को महत्व ही नहीं दिया। देखिए, योगी को सांसारिक जीवन की चिंता नहीं होती। मैं तो झोपड़े में भी रह सकती हूं।”
Mamta Kulkarni

क्या ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपए दिए?

ममता कुलकर्णी से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने महामंडलेश्वर पद के लिए 10 करोड़ रुपए दिए हैं। इस पर उन्होंने जवाब में कहा, “मेरे पास 10 करोड़ क्या, मेरे पास तो 1 करोड़ रुपए भी नहीं है। सरकार ने मेरे बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है। मुझे जब महामंडलेश्वर बनाया गया तब मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े। मैं जिस वित्तीय संकट से गुजर रही हूं उसे बता नहीं सकती।”

Hindi News / Prayagraj / क्या ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में करेंगी वापसी? जानें क्यों किया दूध-घी का जिक्र

ट्रेंडिंग वीडियो