scriptरेल यात्रा में अब छोटा भीम आपका गाइड! छुटकी-राजू भी देंगे जरूरी सलाह | Patrika News
प्रयागराज

रेल यात्रा में अब छोटा भीम आपका गाइड! छुटकी-राजू भी देंगे जरूरी सलाह

Chhota Bheem Railway Campaign: उत्तर मध्य रेलवे के गप्पू भैया के बाद बच्चों का मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम अब रेल यात्रियों को गाइड करेगा। छुटकी-राजू भी जरूरी सलाह देंगे।

प्रयागराजMay 05, 2025 / 12:18 pm

Aman Pandey

Western Railways, Indian Railways, Chhota Bheem, Indian Railways News, Western Railways Collaboration, Cartoon Character Chhota Bheem,मुंबई न्यूज, महाराष्ट्र न्यूज, पश्चिम रेलवे, छोटा भीम,मुंबई की ताजा खबर, रेलवे की ताजा खबर

प्रतिकात्म फोटो।

प्रयागराज समेत देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर आने वाले दिनों में छोटा भीम और उसके साथी कालिया, छुटकी और राजू आदि किरदार आम यात्रियों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाएंगे। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर छोटा भीम से जुड़ी यात्रियों को जागरूक करने की तमाम क्लिप चलेंगी।

संबंधित खबरें

छोटा भीम का नया मिशन

पश्चिम रेलवे ने रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पापुलर भारतीय एनिमेटेड टेलीविजन शो छोटा भीम बनाने वाली कंपनी ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत रेलवे अब बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम की मदद से यात्रियों को सेफ ट्रैवल के टिप्स देगा। यानी आने वाले दिनों में छोटा भीम और उसके दोस्त रेलवे यात्रियों को अलग-अलग तरीकों से सेफ्टी के टिप्स देते नजर आएंगे।

रेलवे ने उठाया अनोखा कदम

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे इन किरदारों का इस्तेमाल प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया जैसे कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी करेगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि एनसीआर के प्रसिद्ध कार्टून कैरेक्टर गप्पू भैया की तरह छोटा भीम भी रेलवे सुरक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद एनसीआर के स्टेशनों पर भी यात्री जागरूकता को लेकर छोटा भीम से जुड़ी क्लिप एलईडी स्क्रीन पर चलाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें

सांसद की कार को टोल पर नहीं मिला VIP पास, नोंकझोक, ‘टोलकर्मी बोला मैनेजर से मिलना है तो ऑफिस में जाओ’

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को बाध्य

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुरक्षा को आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे बच्चों और आम जनता को जागरूक किया जा सकेगा। यात्रियों पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा।

Hindi News / Prayagraj / रेल यात्रा में अब छोटा भीम आपका गाइड! छुटकी-राजू भी देंगे जरूरी सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो