scriptबलात्कार के मामले में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाया था आरोप; जानें पूरा मामला | IPL player Shivalik Sharma arrested Jodhpur girl had accused him of rape | Patrika News
जोधपुर

बलात्कार के मामले में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाया था आरोप; जानें पूरा मामला

IPL Player Shivalik Sharma Arrested: आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को जोधपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

जोधपुरMay 05, 2025 / 01:56 pm

Nirmal Pareek

IPL player Shivalik Sharma arrested
IPL Player Shivalik Sharma Arrested: आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा को जोधपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर की कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेटर को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया। शिवालिक शर्मा पर पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं, जोधपुर पुलिस ने पुष्टि की कि युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस अब साक्ष्य जुटाकर केस को आगे बढ़ा रही है।

क्या है रेप का पूरा मामला?

दरअसल, 2 जनवरी 2024 को जोधपुर की एक युवती ने कुड़ी भगतासनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गुजरात के वडोदरा निवासी क्रिकेटर शिवालिक शर्मा (27) ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर शादी से इनकार कर दिया। युवती का कहना है कि फरवरी 2023 में वडोदरा यात्रा के दौरान उसकी शिवालिक से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर नजदीकियां बढ़ती गईं। अगस्त 2023 में शिवालिक अपने परिवार के साथ जोधपुर आया और दोनों की सगाई भी हुई।

खिलाड़ी पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप

युवती के मुताबिक 27 मई 2023 को जब शिवालिक उसके घर आया और घर में कोई नहीं था, तब उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने शादी का वादा किया। इसके बाद वह 3 जून तक युवती के घर ही रुका और कई बार गलत संबंध बनाए। इसके बाद शिवालिक उसे मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर और उज्जैन भी घुमाने ले गया। युवती का आरोप है कि इन जगहों पर भी उसने संबंध बनाए और बार-बार शादी का वादा दोहराया।
लेकिन जून 2023 में, जब युवती उसकी शादी की बात करने वडोदरा पहुंची, तो शिवालिक के परिजनों ने सगाई तोड़ने की बात कही और युवती को घर से निकाल दिया। युवती का आरोप है कि वहां उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

कौन हैं शिवालिक शर्मा?

शिवालिक शर्मा का जन्म 28 नवंबर 1998 को बड़ौदा में हुआ था, वह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। पढ़ाई में रुचि कम होने के कारण उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने की पूरी आजादी दी। शिवालिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2016 में बीनू अंडर-19 ट्रॉफी से की। इसके बाद, 2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
शिवालकि शर्मा को मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2024 में 20 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि, हाल के समय में उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी और इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब बलात्कार के इस गंभीर मामले में गिरफ्तारी ने उनके भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hindi News / Jodhpur / बलात्कार के मामले में IPL खिलाड़ी गिरफ्तार, जोधपुर की युवती ने लगाया था आरोप; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो