मध्य प्रदेश चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी अपने दोस्त विक्की केशरवानी, वेद द्विवेदी के साथ प्रयागराज निमंत्रण के लिए जा रहे थे। नारीबारी में कार रोक वह राकेश केशरवानी के यहां जाने लगे, इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आए बाइक सवार दो हमलावरों ने बम फेंक दिया। घटना में रवि केशरवानी पुत्र स्व देवदास निवासी चाकघाट और उनके मित्र वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।