स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता की कमी और निजी अस्पतालों की बीमा कंपनियों से मिलीभगत का एक और मामला उजागर हुआ है। प्रयागराज के फीनिक्स अस्पताल में एक मरीज के इलाज का वास्तविक खर्च जहां करीब 35 हजार रुपये था, वहीं अस्पताल ने बीमा कंपनी के माध्यम से एक लाख 35 हजार 429 रुपये का बिल बनाकर वसूली की गई। मामला तब सामने आया जब मरीज के परिवार को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
प्रयागराज•May 27, 2025 / 08:47 am•
Krishna Rai
Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज के फिनिक्स अस्पताल में खेल, इलाज पर खर्च हुआ 35 हजार, वसूल लिए 1 लाख पैतीस हजार