प्रिय सरोज ने किया ट्वीट
मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 3 दिन से रास्ते मे फंसे है। श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है। मछलीशहर के लोगो ने मदद की। व्यवस्था 100 करोड़ की है, दावा ये किया जाता है ।
कोरोना से भी बदत्तर स्थिति
वीडियो में देखा जा सकता है कि जाम में फंसे श्रद्धालु बता रहे हैं कि अभी प्रयागराज से झूंसी भी नहीं पहुंचे हैं। इस ऐतिहासिक जाम में हमलोग बस में बिना खाए-पिए पड़े हैं। मछलीशहर के कुछ अच्छे लोग थे जो हमलोगों को खिचड़ी, चाय-पानी, बिस्किट इत्यादि दिए। सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कोरोना से भी बदत्तर स्थिति है। महाकुंभ में महाजाम
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ा। महाकुंंभ में भीड़ की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेलवे ने एकल दिशा प्लान को अगले आदेश तक लागू रखने की योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों के स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्गों का निर्धारण किया है।