scriptपुरामुफ्ती में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस ने टेंपो को रौंदा, एक की मौत, चार घायल | Uncontrolled bus rams into passenger filled tempo in prayagraj one dead several injured | Patrika News
प्रयागराज

पुरामुफ्ती में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस ने टेंपो को रौंदा, एक की मौत, चार घायल

रविवार दोपहर प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर पुरामुफ्ती के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस पहले सामने से आ रही अर्टिगा कार से टकराई, फिर अनियंत्रित होकर सवारी भरे टेंपो को कुचलते हुए नाले में जा फंसी।

प्रयागराजJul 21, 2025 / 12:12 am

Krishna Rai

Representative Image

रविवार दोपहर प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर पुरामुफ्ती के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस पहले सामने से आ रही एक अर्टिगा कार से टकराई, फिर अनियंत्रित होकर एक सवारी भरे टेंपो को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो बस के अगले हिस्से में फंस गया और बस, टेंपो को घसीटते हुए सड़क किनारे नाले में जा फंसी।

संबंधित खबरें

हामसे में चार लोग हुए घायल

इस भीषण हादसे में टेंपो सवार रामबाबू (55), निवासी फतेहपुर घाट की इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में राकेश कुमार (50) निवासी धुस्सा झलवा, गीता देवी (40) निवासी संदीपनघाट, ऑटो चालक जागेश्वर (38) और रितेश कुमार (35) निवासी कौशाम्बी शामिल हैं।

कैसे हुआ था हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 1:30 बजे फतेहपुर से प्रयागराज आ रही रोडवेज बस जैसे ही मनौरी के गुरुद्वारे के पास पहुंची, चालक ने बस को रॉन्ग साइड में ले लिया। इसी दौरान सामने से आ रही अर्टिगा कार से बस की सामना-सामनी की टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह सड़क किनारे जा गिरी। इसके बाद बस ने सामने से आ रहे ऑटो को रौंद दिया।
टेंपो बस के अगले हिस्से में फंस गया और दोनों वाहन नाले में जा गिरे। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस और टेंपो को बाहर निकाला गया। इसके बाद वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया और गंभीर रूप से घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने बताया कि हादसा बस चालक द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से हुआ। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और बाकी घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / पुरामुफ्ती में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस ने टेंपो को रौंदा, एक की मौत, चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो