scriptUP Weather Update: अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, दो दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना, देखें IMD का अपडेट | Up weather update rain alert in these district on 19 and 20 february | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather Update: अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, दो दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना, देखें IMD का अपडेट

UP Weather Update: यूपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराजFeb 19, 2025 / 11:32 am

Krishna Rai

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। यूपी में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।अनुमान के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड बढ़ सकती है।
19 फरवरी को तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 फरवरी को नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से तापमान में 2 डिग्री की गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, साथ ही तेज बारिश और आंधी के आसार भी हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में लगातार बदलाव

20 फरवरी को भी मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है जहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना है, साथ ही रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। 21 फरवरी को मौसम थोड़ा स्थिर रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद, 22 और 23 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड दोबारा लौट सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण एनसीआर में दिनभर तेज धूप और गर्मी के बावजूद सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। आगामी बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ जाएगी, जिससे सुबह और शाम की ठंडक और भी ज्यादा महसूस हो सकती है।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Update: अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, दो दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना, देखें IMD का अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो