scriptUPSSSC PET के अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब तीन साल तक मान्य रहेगा PET स्कोर | UPSSSC PET: Yogi government gave a big relief to the candidates of UPSSSC PET, now PET score will be valid for three years | Patrika News
प्रयागराज

UPSSSC PET के अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब तीन साल तक मान्य रहेगा PET स्कोर

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम फैसला लिया है। समूह ‘ग’ की सरकारी भर्तियों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब हर साल PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) देने की जरूरत नहीं होगी।

प्रयागराजMay 02, 2025 / 08:09 am

Krishna Rai

UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम फैसला लिया है। समूह ‘ग’ की सरकारी भर्तियों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब हर साल PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) देने की जरूरत नहीं होगी। योगी सरकार के नए आदेश के अनुसार, PET परीक्षा में एक बार सफल होने वाले अभ्यर्थी अगले तीन वर्षों तक आयोजित होने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे।
2025 से लागू होगा नया नियम
यह नई व्यवस्था वर्ष 2025 या उसके बाद आयोजित PET परीक्षा से लागू होगी। इसका मतलब यह है कि 2025 में या बाद में PET देने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा।
पुराने शासनादेश में हुआ संशोधन
विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप रस्तोगी ने इस संबंध में नया शासनादेश जारी कर दिया है। इसके तहत 20 नवंबर 2020 को जारी पुराने आदेश को संशोधित किया गया है। पहले PET का स्कोर केवल एक वर्ष के लिए मान्य होता था, जिससे अभ्यर्थियों को हर साल परीक्षा देनी पड़ती थी।
UPSSSC की दो-स्तरीय चयन प्रणाली को मजबूती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने समूह ‘ग’ के पदों के लिए दो-स्तरीय चयन प्रणाली लागू की है, जिसमें PET परीक्षा पहली सीढ़ी होती है। PET में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा या अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
कार्मिक विभाग से मिली मंजूरी
UPSSSC की सिफारिश पर कार्मिक विभाग ने तीन वर्ष की वैधता का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। इससे न केवल अभ्यर्थियों का समय और धन बचेगा, बल्कि भर्ती प्रक्रियाओं में भी पारदर्शिता और स्थिरता आएगी।
सरकार का उद्देश्य: युवाओं को राहत और प्रक्रिया में स्थिरता
सरकार का यह कदम PET अभ्यर्थियों के लिए निश्चय ही बड़ी राहत लेकर आया है। इससे उन्हें बार-बार परीक्षा की तैयारी के दबाव से मुक्ति मिलेगी और वे लंबी अवधि तक भर्तियों में भाग ले सकेंगे।

Hindi News / Prayagraj / UPSSSC PET के अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब तीन साल तक मान्य रहेगा PET स्कोर

ट्रेंडिंग वीडियो