scriptअक्षय यादव क्रांतिवीर बने NSUI राष्ट्रीय सचिव, सौंपी गई प्रशिक्षण टीम की जिम्मेदारी  | Akshay Yadav Krantiveer became NSUI national secretary, given responsibility of training team | Patrika News
प्रयागराज

अक्षय यादव क्रांतिवीर बने NSUI राष्ट्रीय सचिव, सौंपी गई प्रशिक्षण टीम की जिम्मेदारी 

NSUI के राष्ट्रीय सचिव अक्षय यादव क्रांतिवीर को देशभर में विचारधारात्मक प्रशिक्षण और संगठनात्मक दक्षता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई, उनका लक्ष्य प्रशिक्षित छात्र नेतृत्व तैयार करना है।

प्रयागराजMay 01, 2025 / 07:44 pm

Nishant Kumar

NSUI

NSUI Leader Akshay Yadav

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने हाल ही में राष्ट्रीय प्रशिक्षण टीम की घोषणा की, जिसमें NSUI के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र प्रभारी अक्षय यादव क्रांतिवीर को देशव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके तहत अक्षय यादव अब देशभर में कार्यकर्ताओं को विचारधारात्मक प्रशिक्षण और संगठनात्मक दक्षता बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

कहां के रहने वाले हैं अक्षय यादव ? 

अक्षय यादव, जो प्रयागराज के हंडिया तहसील के ब्यूर गांव से हैं, ने अपने कार्यकाल में छात्र आंदोलनों में प्रमुख भूमिका निभाई है। वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान कई छात्र आंदोलनों का हिस्सा रहे और सामाजिक न्याय, छात्रों के अधिकारों, तथा संगठनात्मक संरचना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी। उनका मानना है कि “प्रशिक्षण ही संगठन की जान है, और विचारधारा आधारित नेतृत्व ही संगठन को दीर्घकालिक दिशा में मजबूत बनाता है।”

क्या है दायित्व का उद्देश्य ? 

क्रांतिवीर के नेतृत्व में NSUI की राष्ट्रीय प्रशिक्षण टीम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, और संगठनात्मक संरचना की गहराई से समझ प्रदान करना है। यह टीम राष्ट्र निर्माण में समर्पित युवाओं को न केवल सशक्त विचारों से बल्कि व्यवहारिक रूप से भी प्रशिक्षित करेगी। 
NSUI

संवाद का है गहरा अनुभव 

अक्षय यादव के नेतृत्व में आयोजित कई प्रशिक्षण शिविरों, कार्यशालाओं और विचारधारात्मक संवादों का उन्हें गहरा अनुभव रहा है। इसके अलावा, वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ 4080 किलोमीटर की यात्रा पर भी रहे, जिससे उन्होंने देश में भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने प्रयागराज में एम्स की मांग के लिए पदयात्रा की और नागरिक सत्याग्रह पदयात्रा का भी नेतृत्व किया।

अक्षय ने बनाई है अपनी पहचान 

क्रांतिवीर ने हंडिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से स्थानीय समुदायों में अपनी पहचान बनाई है। जाति-धर्म से परे उनके मानवीय दृष्टिकोण को लोगों ने सराहा और यही उनकी प्रसिद्धि का कारण भी है।
यह भी पढ़ें

NSUI ने किया मोहन भागवत का विरोध, कहा- RSS प्रमुख का हिंदुत्व दिखावा

NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने विश्वास जताया है कि अक्षय यादव क्रांतिवीर संगठन की वैचारिक नींव को मजबूत करेंगे और एक सशक्त, प्रशिक्षित छात्र नेतृत्व तैयार करेंगे, जो समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम होगा।

Hindi News / Prayagraj / अक्षय यादव क्रांतिवीर बने NSUI राष्ट्रीय सचिव, सौंपी गई प्रशिक्षण टीम की जिम्मेदारी 

ट्रेंडिंग वीडियो