आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश
आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बिजली गिरने और बारिश होने का अनुमान है।
30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 6 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, पीलीभीत, रामपुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।