scriptRain Alert: 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, नोएडा से वाराणसी तक बदलेगा मौसम | Heavy rain and wind alert in varanasi noida and other district of up | Patrika News
प्रयागराज

Rain Alert: 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, नोएडा से वाराणसी तक बदलेगा मौसम

गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

प्रयागराजMay 02, 2025 / 07:04 am

Krishna Rai

heavy rain in up
Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, मई की शुरुआत में मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में चक्रवात जैसी स्थिति बन रही है। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर प्रदेश में बादल और बारिश की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश 

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बिजली गिरने और बारिश होने का अनुमान है।

30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 6 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, पीलीभीत, रामपुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / Rain Alert: 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, नोएडा से वाराणसी तक बदलेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो