आज 15 मिनट तक भारी ओलावृष्टि
गोरखपुर में आज यानी गुरुवार सुबह मौसम ने अचानक रुख बदला और तेज गरज-चमक के साथ करीब 15 मिनट तक भारी ओलावृष्टि हुई। 100 ग्राम से ज्यादा वजनी ओले गिरने से कई वाहनों के शीशे टूट गए और छतों पर तेज धमाके सुनाई देने लगे, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई इस ओलावृष्टि से सड़कों पर बर्फ जैसी परत जम गई, जिससे पूरे इलाके का नज़ारा ही बदल गया।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र और चंदौली में मेघ गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, पिछले 24 घंटों में उरई, बांदा, लखीमपुर खीरी, झांसी और फतेहपुर सबसे गर्म जिले रहे, जहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, इस सप्ताह लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।