scriptHoliday: 15 और 18 मार्च को यूपी के स्कूल में रहेगी छुट्टी? इस दिन क्यों हो रही है छुट्टी की मांग | uttar pradesh demand for school holiday on 15 and 18 march | Patrika News
प्रयागराज

Holiday: 15 और 18 मार्च को यूपी के स्कूल में रहेगी छुट्टी? इस दिन क्यों हो रही है छुट्टी की मांग

Holiday: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्चऔर 28 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा की गई है।

प्रयागराजMar 05, 2025 / 12:18 am

Krishna Rai

school holiday
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 15 मार्च और 28 मार्च को शिक्षक संगठनों ने अवकाश घोषित करने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने इस संबंध में कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 13 और 14 मार्च को होली का अवकाश निर्धारित है, जिसके बाद 15 मार्च को स्कूल फिर से खुलेंगे। लेकिन 15 मार्च को भैया दूज पर्व होने के कारण शिक्षकों और विद्यार्थियों को असुविधा होगी। इसलिए इस दिन अवकाश देने की आवश्यकता है। 

क्यों हो रही है छुट्टी की मांग

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनेक शिक्षक अपने गृह जनपद से दूर विभिन्न विकासखंडों में सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के अवसर पर उनके लिए अपने परिवार के साथ समय बिताना कठिन हो जाता है। इसके साथ ही 28 मार्च को रमज़ान का अंतिम शुक्रवार है और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। वहीं, परिषद ने 24 से 28 मार्च तक वार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित की हैं, जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को त्योहारों के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए 15 मार्च (भैया दूज) और 28 मार्च (रमजान के अंतिम शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें

होली-रमजान: एडीजी की अनूठी पहल, 82 हजार वालंटियर रखेंगे सोशल मीडिया पर नजर

28 मार्च की परीक्षा को स्थगित करने की मांग 

28 मार्च को मुस्लिम शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रहेगी जिससे परीक्षाओं पर भी असर पड़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए 15 मार्च और 28 मार्च स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। शिक्षक संगठन ने बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर 28 मार्च की परीक्षा को स्थगित कर 29 मार्च को कराने की अपील भी की है ताकि किसी को परेशानी न हो।

Hindi News / Prayagraj / Holiday: 15 और 18 मार्च को यूपी के स्कूल में रहेगी छुट्टी? इस दिन क्यों हो रही है छुट्टी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो