scriptPrayagraj express: जल्द बदलेगा प्रयागराज एक्सप्रेस का स्टेशन, अब इस जंक्शन से होगा संचालन | Prayagraj express: Prayagraj Express station will change soon, now it will operate from this junction | Patrika News
यूपी न्यूज

Prayagraj express: जल्द बदलेगा प्रयागराज एक्सप्रेस का स्टेशन, अब इस जंक्शन से होगा संचालन

Prayagraj express: प्रयागराज महाकुंभ की वजह से रेलवे द्वारा प्रयागराज एक्सप्रेस, बीकानेर एक्सप्रेस को 50 दिन के लिए सूबेदारगंज स्टेशन शिफ्ट किया गया था। बाद में हमसफर एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज से ही संचालित की जाने लगी। 28 फरवरी तक ही इन ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज से होना था। एक मार्च से यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन […]

प्रयागराजMar 04, 2025 / 07:13 am

Krishna Rai

Prayagraj express: प्रयागराज महाकुंभ की वजह से रेलवे द्वारा प्रयागराज एक्सप्रेस, बीकानेर एक्सप्रेस को 50 दिन के लिए सूबेदारगंज स्टेशन शिफ्ट किया गया था। बाद में हमसफर एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज से ही संचालित की जाने लगी। 28 फरवरी तक ही इन ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज से होना था। एक मार्च से यह ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलनी थीं, लेकिन महाशिवरात्रि के पूर्व रेलवे प्रशासन ने संभावित भीड़ के चलते 15 मार्च तक के लिए उक्त ट्रेनें सूबेदारगंज से ही संचालित किए जाने का एलान कर दिया था। हालांकि अब जल्द ही इन्हें प्रयागराज जंक्शन शिफ्ट करने की तैयारी है।
व्यापारियों ने बताई समस्या
महाशिवरात्रि का स्नान पर्व संपन्न होते ही प्रयागराज के स्टेशनों से भीड़ एकदम गायब हो गई। इसे लेकर व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीपक पटेल से वार्ता कर समस्या रखी। कहा कि सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचने और वहां से आने में काफी समस्या होती है। इस पर दीपक ने अफसरों तक यह बात पहुंचाई। इस बारे में सोमवार को डीआरएम प्रयागराज ने कहा कि जल्द ही जंक्शन से ही प्रयागराज एक्सप्रेस संचालित की जाएगी।

Hindi News / UP News / Prayagraj express: जल्द बदलेगा प्रयागराज एक्सप्रेस का स्टेशन, अब इस जंक्शन से होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो