मंगलवार को सुबह से किरोड़ीमल नगर में
मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी अंतिम दौर में करीब 4.30 बजे आजाद चौक किरोड़ीमल स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए पति-पत्नी पहुंचे। बताया जाता है कि महिला के वोटर आईडी का फोटो मैच न करने की बात को लेकर यहां पर हंगामा शुरू हो गया। इसकी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचते उसके पूर्व ही महिला के साथ आया पुरूष गायब हो गया हांलाकि महिला को रोक लिया गया था जिसे बाद में कोतरा रोड पुलिस थाने लेकर आ गई। इस घटना के बाद मौके पर हंगामा चलता रहा।
बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनो प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे। देर रात तक थाने के बाहर नारेबाजी का दौर चलता रहा। माहौल गहमा-गहमी रही और थाने के अंदर पुलिस के अधिकारी महिला से पूछ-ताछ कर दस्तावेजों की जांच करते रहे। इसको लेकर कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया। वहीं उनके मोबाइल नंबर पर वाट्सअप मैसेज किया गया, लेकिन उन्होंने मैसेज का भी जवाब नहीं दिया।
यहां भी लगा फर्जी मतदान का आरोप
जिला मुख्यालय में सत्तीगुढ़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी बालक शाला वार्ड क्रमांक-14 के मतदान केंद्र में दोपहर में फर्जी मतदान का आरोप लगा। यहां भी माहौल बिगड़ता उसके पूर्व कोतवाली पुलिस जिसके उपर फर्जी मतदान का आरोप लग रहा था उसे पकड़कर थाने ले आई।