CG Murder Case: छोटी सी विवाद से हुई मौत
इस संबंध में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गहनाझरिया निवासी त्रिलोचन नागवंशी 35 वर्ष और उसकी पत्नी वेदमति नागवंशी 26 दोनों शराब पीने के आदी थे। बता दें कि बीते 1 जनवरी को नए साल को लेकर सुबह से दोनों ने शराब के नशे में थे। इस बीच शाम को त्रिलोचन पत्नी को खाना पकाने के लिए बोला तो पत्नी वेदमति ने कमर में दर्द होने की बात कही और खाना पकाने से इंकार कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बीच त्रिलोचन ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में पत्नी वेदमति के सिर, चेहरा और छाती में चोट आई। मारपीट की वजह से उसकी हालत खराब होने पर परिजन शनिवार को उसे लैलूंगा
अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।