CG News: किराया वसूलने सख्ती के निर्देश
कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा राजस्व वसूली की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान उन्होंने बड़े बकायादार दुकान किराया जमा नहीं करने वालों पर के खिलाफ
संस्थाओं को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत पूर्व में पुराने हटरी चौक के दो दुकानों को सील करते हुए दो दुकान संचालकों को किराया जमा करने के लिए समय दिया गया था। इसी तरह आज जेल परिसर के 4 दुकानों को सील किया गया है।
इसमें दुकान क्रमांक 53 संचालक श्रीकांत दीक्षित बकाया 145424 रुपए, दुकान क्रमांक 57 संचालक श्याम सुंदर शर्मा बकाया 145001 रुपए, दुकान क्रमांक 59 संचालक दुर्गेश निषाद बकाया 141723 रुपए, दुकान क्रमांक 60 संचालक गणेश तिवारी बकाया 212160 रुपए इसमें सौरभ जनरल स्टोर, तिवारी ट्रेडर्स चार दुकानों को सील किया गया।
सभी दुकानों के ऊपर पिछले कई वर्षों से किराया बाकी है। पूर्व में
नोटिस जारी कर सभी दुकान संचालकों को दुकान किराया जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इसमें कई दुकानदारों ने दुकान किराया जमा कर दिया था, लेकिन अभी भी बहुत से बड़े बकायदारों ने दुकान किराया जमा नहीं किया है। ऐसे दुकानदारों के संस्थानों को सती से सील करने के निर्देश बाजार विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए हैं।