scriptRoad Accident: महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 6 घायल | Road Accident: 4 devotees returning from Mahakumbh died in a road accident, 6 injured | Patrika News
रायगढ़

Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 6 घायल

Road Accident: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से वापस घर आ रहे बोलेरो सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायगढ़Feb 10, 2025 / 08:17 am

Laxmi Vishwakarma

Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 6 घायल
Raigarh News: कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे 4 लोगों की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।

Raigarh News: बोलेरो के उड़े परखच्चे

पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़, मानिकपुर व केशपाली गांव के कुछ परिवार के 11 लोग बोलेरो में सवार होकर बीते गुरुवार को महाकुंभ में डूबकी लगाने गए थे, जहां से लौटसे समय रविवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास उत्तरप्रदेश की सीमा के पास सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरनखाड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दिया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

4 लोगों को मौत, 6 का चल रहा इलाज

आसपास के लोग सभी 11 लोगों को उपचार के लिए स्थानीय जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी के 6 लोगों का उपचार जारी है। टीआई पुसौर रोहित बंजारे ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी तक मृतकों का शव नहीं पहुंचा है। आने के बाद ही घटना के संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

इनकी हुई मौत

मृतकों में पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ निवासी लक्ष्मी बाई यादव पति रामकुमार यादव (30), ग्राम केशपाली निवासी अनिल प्रधान (37), मानिकपुर निवासी ठाकुर राम यादव (58) तथा रुक्मणी यादव पति ठाकुरराम यादव (56) शामिल है।

इनका चल रहा उपचार

Raigarh News: घायलों में पुसौर थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ निवासी रामकुमार यादव पिता चक्रधर यादव (33), दीलीप देवी पति चक्रधर यादव (58), अभिषेक यादव पिता रामकुमार यादव (6), अहान यादव पिता रामकुमार यादव (4), मानिकपुर निवासी योगी लाल यादव पिता ठाकुर राम यादव (36), हर्षित यादव पिता योगीलाल यादव (ढाई वर्ष) तथा सुरेंद्री देवी पति जोगी लाल (32) शामिल हैं।

Hindi News / Raigarh / Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो