scriptसावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज.. | Attention If you break traffic rules, you will get an e-challan within 5 minutes | Patrika News
रायपुर

सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज..

CG Traffic Signal: रायपुर शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब सावधानी बरतनी ही होगी। क्योंकि अब 5 मिनट में भी ई-चालान आपकों मिल सकता है।

रायपुरFeb 03, 2025 / 02:40 pm

Shradha Jaiswal

सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज..
CG Traffic Signal: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर अब सावधानी बरतनी ही होगी। क्योंकि अब 5 मिनट में भी ई-चालान आपकों मिल सकता है। इसके साथ ही 10 मिनट के भीतर चालान पटाने की सुविधा भी मिलेगी। यह व्यवस्था आईटीएमएस के सीसीटीवी कैमरों के जरिए किया जाएगा। अभी रोज 100 चालान कटेंगे। इसके बाद इसकी संया धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Traffic Rules: बाइक वालों की बढ़ गई टेंशन.. अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

CG Traffic Signal: मोबाइल में आ जाएगा ई-चालान

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ई-चालान पहुंचने में एक-एक सप्ताह तक समय लगता था, जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को भी याद नहीं रहता था। कई बार इससे विवाद की स्थिति बन जाती थी। एसएसपी लाल उमेंद सिंह के आईटीएमएस के निरीक्षण के दौरान ई-चालान को लेकर समस्या सामने आई कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके पास ई-चालान एक सप्ताह से लेकर 10 दिन बाद पहुंच रहे हैं।
सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज..
इस तरह की शिकायतों के चलते अब ई-चालान के समय में बदलाव किया जा रहा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को 5 मिनट के भीतर ई-चालान मिलेगा। लेकिन यह अभी केवल रोज 100 वाहनों का होगा। शहर में रोज 1 हजार ई-चालान कट रहे हैं। इनमें ज्यादा विपरीत दिशा और सिग्नल जप करने के मामले हैं।

Hindi News / Raipur / सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो 5 मिनट में ही मिलेगा ई-चालान, मोबाइल में आ जाएगा मैसेज..

ट्रेंडिंग वीडियो