scriptखेत में मिली नाबालिग की लाश, दूसरा रिश्ता बनाने पर Boyfriend ने उतारा मौत के घाट | Boyfriend killed her for starting another relationship | Patrika News
रायपुर

खेत में मिली नाबालिग की लाश, दूसरा रिश्ता बनाने पर Boyfriend ने उतारा मौत के घाट

CG Murder News: रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उसके प्रेमी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है।

रायपुरJul 04, 2025 / 11:43 am

Shradha Jaiswal

खेत में मिली नाबालिग की लाश, दूसरा रिश्ता बनाने पर Boyfriend ने उतारा मौत के घाट(PHOTO-UNSPLASH)

खेत में मिली नाबालिग की लाश, दूसरा रिश्ता बनाने पर Boyfriend ने उतारा मौत के घाट(PHOTO-UNSPLASH)

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है। वह बलौदाबाजार जिले में सुहेला थाने के सकलोर गांव का रहने वाला है। खरोरा जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि नाबालिग का उसके साथ किसी और से भी अफेयर चल रहा था।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: बलौदाबाजार से खरोरा जाकर हत्या

इस बात का शक होने पर उसने हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाने में 27 जून को खबर मिली कि बेल्दार सिवनी गांव में तोर्रा तालाब के करीब एक खेत में नाबालिग की लाश मिली है। तस्दीक के लिए खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि यह एक दिन पहले गायब हुई नाबालिग है।
उसके शरीर पर चाकू से कई गंभीर वार किए गए थे। चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। मौके से 2 चप्पलों के साथ भगवा रंग का गमछा भी बरामद किया गया था। बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने फरार आरोपी की तलाश के लिए 4 आला अफसरों की टीम बनाई।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

नाबालिग गर्लफ्रैंड का दूसरे से था रिश्ता

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी इन्वॉल्व किया। पड़ताल शुरू हुई। आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तो 26 जून को नाबालिग एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखी। नाबालिग के रिश्तेदारों को दिखाया, तो एक बार में पहचान लिया। बताया कि वह साहिल धीवर (20) है। परिचित है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि 26 जून से ही फरार है।
लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। केस सॉल्व करने में ग्रामीण एएसपी सुखनंदन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, क्राइम डीएसपी संजय सिंह, विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी के साथ साइबर यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय और खरोरा टीआई दीपक पासवान की भूमिका रही।

Hindi News / Raipur / खेत में मिली नाबालिग की लाश, दूसरा रिश्ता बनाने पर Boyfriend ने उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो