scriptBribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई | Bribe Scandal in CG: Babu taking bribe of 25 thousand | Patrika News
रायपुर

Bribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

Bribe Scandal in CG: रायपुर में (एसीबी) ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अभनपुर के पटवारी, कोटवार और दुर्ग तहसील कार्यालय के बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

रायपुरJul 04, 2025 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

Bribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई(photo-unsplash)

Bribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई(photo-unsplash)

Bribe Scandal in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एंटीकरप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अभनपुर के पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल, कोटवार गौतम कुमार और दुर्ग तहसील कार्यालय के बाबू वीरेन्द्र तुरकाने को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उक्त तीनों ने जमीन का नामांतरण कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम बरामद की।
यह भी पढ़ें

Bribe Scandal in CG: रिश्वतखोरी में फंसा स्वास्थ्य विभाग का बाबू, ACB ने किया गिरफ्तार

Bribe Scandal in CG: जमीन नामांतरण के एवज में मांगी रिश्वत

अभनपुर के गोतियाडीह निवासी ने गोतियाडीह के जमीन का नामांतरण करने आवेदन किया था। पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल एवं कोटवार गौतम कुमार ने 8 हजार रुपए देने पर ही काम करने का कहा। शिकायत पर एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
इसी तरह दुर्ग निवासी ने ग्राम टेकापार स्थित 4 जमीनों की खरीदी के बाद नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। इस दौरान तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू वीरेंद्र तुरकाने ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। फिर 17 हजार देने पर काम करने की बात कही। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में कराई। जहां ने पूरे मामले की विवेचना करने के बाद आरोपी बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

Hindi News / Raipur / Bribe Scandal in CG: 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो