यह भी पढ़ें:
CG News: बुलडोजर का डर दिखाकर निगम की टीम वसूल रही पेनल्टी, अब तक 19 हजार से अधिक वसूला… जिला प्रशासन के निर्देश पर तोड़फोड़ की कार्रवाई ऐसे समय पर की गई, जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे। सो के जागे ही थे कि सामने बुलडोजर खड़ा हुआ था। भोर 4 बजे बुलडोजर पहुंचा और लोगों को नींद से जगाकर अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया। 10 बजते-बजते कौशल्या विहार के सेक्टर 11ए से लगी हुई जमीन में बने मकान जमींदोज कर दिए। जबकि इस जगह पर जब अवैध रूप से आबादी और सरकारी जमीन बेचने और निर्माण कराने का खेल शुरू हुआ था, तब से कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन कोई रोक नहीं लगाई गई।
मास्टर प्लान में सिटी पार्क, 18 मीटर चौड़ी सड़क पर कब्जा कौशल्या माता विहार योजना के सेक्टर 11-ए के ये क्षेत्र नगर निगम के जोन 10 में आता है। अफसरों के अनुसार मास्टर प्लान में ये जगह सिटी पार्क और 18 मीटर चौड़ी सड़क पर अवैध कब्जा किया गया था। प्राधिकरण प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस दिया गया था। उन्हें स्वयं हटने को कहा था। कौशल्या माता विहार योजना के अंतर्गत ग्राम डूंडा के खसरा नंबर 252 की भूमि जिसका कुल क्षेत्रफल है 25 एकड़ है, उसे टुकड़ों में बेचने वाले सक्रिय थे और लोग खरीद कर मकान मना रहे थे। ऐसे 40 मकानों को तोड़ा गया, जिसमें से सिर्फ 4 से 5 लोगों को पीएम आवास के लिए चिह्नित किया गया।