scriptछत्तीसगढ़ की बेटी अनिशा और गीता अर्जेंटीना में दिखाएंगी जौहर, जूनियर इंडिया हॉकी टीम में हुआ चयन | CG news: Chhattisgarh's daughters Anisha and Geeta will show their talent in Argentina | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ की बेटी अनिशा और गीता अर्जेंटीना में दिखाएंगी जौहर, जूनियर इंडिया हॉकी टीम में हुआ चयन

CG News: 24 सदस्यीय टीम में से उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन दिसंबर में होने वाले एफआईएच हॉकी जूनियर महिला विश्वकप के लिए किया जाएगा

रायपुरMay 19, 2025 / 05:02 pm

चंदू निर्मलकर

cg news, cg Hocky daughter player
CG News: बैंगलूरु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं जूनियर इंडिया कोर टीम में शामिल प्रदेश की अनिशा साहू और गीता यादव का चयन अर्जेंटीना के रोसारियो में खेले जाने वाले फोर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट के लिए किया गया है। यह टूर आने वाले समय में आयोजित जूनियर महिला वर्ल्ड कप-2025 की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है। इस 24 सदस्यीय टीम में से उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन दिसंबर में होने वाले एफआईएच हॉकी जूनियर महिला विश्वकप के लिए किया जाएगा।

CG News: प्रदर्शन के दम पर पाई सफलता

बता दें कि अनिशा साहू विगत 4 वर्षों से जूनियर टीम की सदस्य के रूप में शामिल हैं। गीता यादव भी 2 वर्षों से जूनियर इंडिया टीम में सदस्य के रूप में अपने प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई है। छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया की अर्जेंटीना के रोसारियो में आगामी 25 मई से 2 जून 2025 (आईएसटी) तक आयोजित होने वाले फोर नेशन टूर्नामेंट में चार देश – अर्जेंटीना, उरुग्वे, चिली और भारत भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ की संजू का इंडिया टीम में चयन, एशियन चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

भारतीय टीम अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने, टीम संयोजनों का आंकलन करने और रणनीतियों को परिष्कृत करने के लिए हिस्सा लेने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ दो मैच खेलेगी। गौरतलब है कि फोर नेशन टूर्नामेंट से पूर्व अनिशा बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा कर चुकी हैं। भारतीय हॉकी टीम की ओर से यह उसका तीसरा दौरा होगा जब वह जूनियर महिला इंडिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। गीता यादव भी पूर्व में नीदरलैंड और बेल्जियम का दौरा कर चुकी है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुकी है प्रदेश का प्रतिनिधित्व

छत्तीसगढ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि गीता यादव कबीरधाम जिले के ग्राम बोड़ला की रहने वाली हैं। उनका चयन खेलो इंडिया सेंटर बहतराई बिलासपुर के लिए भी हुआ था। दोनों ही खिलाडी छत्तीसगढ हॉकी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। उक्त टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चिली के साथ खेलेगी।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ की बेटी अनिशा और गीता अर्जेंटीना में दिखाएंगी जौहर, जूनियर इंडिया हॉकी टीम में हुआ चयन

ट्रेंडिंग वीडियो