scriptCG Election 2025: कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान | CG Election 2025: 34 big announcements in Congress manifesto | Patrika News
रायपुर

CG Election 2025: कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान

CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज राजीव भवन रायपुर में घोषणा पत्र जारी किया, जिसका नाम “जन घोषणा पत्र” दिया गया है।

रायपुरFeb 05, 2025 / 12:05 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025: कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान
CG Election 2025: शहरी सरकार बनाने के लिए 70 वार्डों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अब अपने -अपने क्षेत्रों में धुंआ धार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के बाद आज कांग्रेस ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। कांग्रेस इसे जन घोषणा पत्र का नाम दिया है।

संबंधित खबरें

बता दें कि रायपुर नगर निगम से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे ने कई घोषणाएं की है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष फोकस किया है। इस दौरान दीपक बैज, महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत अन्य नेतागण मौजूद रहे।
CG Election 2025: कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान

बीजेपी का ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘अटल विश्वास पत्र’ नाम दिया गया है। इसमें कुल 20 बड़े वादे किए गए हैं, जो जनता के लिए कई सुविधाएं और राहत लेकर आने का दावा करते हैं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/raipur-news/cg-election-2025-bjp-increased-20-announcements-in-atal-vishwas-patra-19369184" target="_blank" rel="noopener">CG Election 2025: BJP ने जारी किया अटल विश्वास पत्र, महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट समेत 20 बड़ी घोषणाएं

कांग्रेस ने की ये घोषणा

  • – तालाबों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण की विषेश पहल की जाएगी।
    – घाटों एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाए जाएंगे।
    – शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था की जाएगी।
    – महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
    – सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी।
    – श्रद्धांजली राशि योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए दिया जाएगा।
    – निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
    – सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
    – आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी।
    – मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।
    – प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
    – प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा।
    – नगरीय निकाय द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
    – यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जाएगा।
    – शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
    – पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा।
    – चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जाएगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय के लिए उचित स्थान दिया जाएगा।
    – विकास कार्य में पारदर्शिता सामूहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक – – हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
    – कन्या विवाह के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
    – सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू करेंगे।
    – शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने के लिए धारणा अधिकार दिया जाएगा।
    – सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा।
    – सभी सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।
    – सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण।
    – स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे।
    – जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा।
    – युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जाएगा।
    – महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विशेष पहल।
    – सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे।
    – कांग्रेस शासित सभी निकायों में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जाएगा।
    – संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छूट प्रदान की जाएगी।
    – सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जाएगा।
    – प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जाएगा।
    – नगरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जाएगा।

देखें घोषणा पत्र

Hindi News / Raipur / CG Election 2025: कांग्रेस ने महिला सुरक्षा पर किया फोकस, घोषणा पत्र में किए 34 बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो