scriptCG Liquor Scam: शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री लखमा को 18 फरवरी तक जेल, खारिज हुई याचिका | CG Liquor Scam: Former minister Lakhma jailed till February 18 in liquor scam case | Patrika News
रायपुर

CG Liquor Scam: शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री लखमा को 18 फरवरी तक जेल, खारिज हुई याचिका

CG Liquor scam: कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 18 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के स्पेशल कोर्ट में सुुनवाई हुई

रायपुरFeb 05, 2025 / 02:43 pm

चंदू निर्मलकर

Kawasi Lakhma Arrested
CG Liquor Scam: प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को तगड़ा झटका लगा है। न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद कवासी लखमा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई। जिसमें कोर्ट ने लखमा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। वहीं कोर्ट ने लखमा को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

CG Liquor Scam: न्यायिक रिमांड 14 दिन बढ़ी

शराब घोटाले केस में कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 18 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के स्पेशल कोर्ट में सुुनवाई हुई। (CG Liquor Scam) इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसे देखते हुए 14 दिन की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर रिमांड आदेश जारी किया।

Hindi News / Raipur / CG Liquor Scam: शराब घोटाला केस में पूर्व मंत्री लखमा को 18 फरवरी तक जेल, खारिज हुई याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो