scriptCG News: कई बांग्लादेशी भेजे जा चुके हैं रायपुर से इराक! फर्जी दस्तावेज बनाने वाला आरोपी फरार.. | CG News: Many Bangladeshis have been sent from Raipur to Iraq | Patrika News
रायपुर

CG News: कई बांग्लादेशी भेजे जा चुके हैं रायपुर से इराक! फर्जी दस्तावेज बनाने वाला आरोपी फरार..

CG News: रायपुर शहर में अवैध रूप से रहने वाले तीन बांग्लादेशी मो. इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के पकड़े जाने के बाद बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है।

रायपुरFeb 11, 2025 / 11:01 am

Shradha Jaiswal

CG News: कई बांग्लादेशी भेजे जा चुके हैं रायपुर से इराक! फर्जी दस्तावेज बनाने वाला आरोपी फरार..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अवैध रूप से रहने वाले तीन बांग्लादेशी मो. इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के पकड़े जाने के बाद बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है, जो मिनटों में हर वो दस्तावेज बनाकर दे देता है, जिससे कोई भी स्थानीय निवासी बन जाता है।
शहर के किसी भी स्कूल में पढ़ाई किए जाने की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और यहां तक पासपोर्ट व वीजा भी बनवाकर देता है। इस गिरोह ने रायपुर में कई लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। गिरोह में कम्प्यूटर सेंटर, ट्रेवल्स एजेंसी जैसे पेशे से जुड़े लोग शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच एटीएस और रायपुर पुलिस टीम कर रही है। इसमें कई और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG News: नागपुर, मुंबई के बाद बांग्लादेश भी जा चुके

फर्जी दस्तावेज बनाने के बाद तीनों युवकों का कभी रायपुर, नागपुर तो कभी मुंबई में रहना होता था। बीच-बीच में बांग्लादेश भी जाते थे। 26 जनवरी 2025 को तीनों हावड़ा-मुंबई ट्रेन से मुंबई पहुंचे, वहां से इराक जाने वाले थे। इसी बीच मुंबई के नागपाड़ा एटीएस को इनके दस्तावेज फर्जी होने की सूचना मिली।
मुंबई एटीएस ने रायपुर एटीएस को जानकारी दी। इसके बाद तीनों को पायधुनी इलाके से पकड़ा गया। तीनों से पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही बगदाद जाने का वीजा बरामद हुआ। जांच में सभी दस्तावेज फर्जी निकले। तीनों के खिलाफ टिकरापारा थाने में अपराध दर्ज किया है। तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
  • शहर में अवैध रूप से रह रहे हैं कई बांग्लादेशी व पाकिस्तानी
  • रायपुर में पहले भी पकड़े जा चुके हैं कई प्रतिबंधित संगठन

ये हैं फर्जी दस्तावेज बनाने वाले

फर्जी दस्तावेज बनाने में मुख्य भूमिका शेख अली की बताई जा रही है। अली ने ही सत्कार कम्प्यूटर के संचालक मो. आरिफ से मिलकर तीनों आरोपियों के लिए शंकर नगर स्थित एक निजी स्कूल की अंकसूची बनवाई। आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी भी बनवाया।
इसके बाद ट्रेवल्स एजेंट इरफान ने तीनों के लिए पासपोर्ट और इराक जाने के लिए वीजा बनवाया। इरफान, अली, मो. आरिफ तीनों फरार हैं। इसमें अन्य लोगों के शामिल होने का पता चला है। बताया जाता है कि आरोपियों ने कई लोगों का इसी तरह से फर्जी दस्तावेज बनाया है और वो सभी इराक चले गए हैं।

गिरोह पर खुलासा

आधार, पैन और वोटर आईडी कॉर्ड भी बनवाया

आरोपियों के पिता शमशुद्दीन, मां रशीदा, भाई अजगर, बहन सुरैया, इस्माइल की पत्नी यास्मीन और दो बेटियां बांग्लादेश के खुलना प्रांत के जिला जैसोर के नाभरन में रहते हैं। तीनों युवक भी वहीं रहते थे। कुछ सालों से टिकरापारा में कबाड़ी का धंधा कर रहे थे। इस दौरान तीनों ने रायपुर के पते से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, अंकसूची भी बनवा ली।
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

बांग्लादेशियों का इस तरह शहर में घुसपैठ करना और आसानी से इराक, सीरिया या पाकिस्तान चले जाना, सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा है। इससे पहले भी मुंबई एटीएस ने टिकरापारा के संजय नगर में छापा मारा था। उस समय हज यात्रा पर गया युवक वापस नहीं लौटा और सीरिया चला गया था। सिमी का बड़ा नेटवर्क भी यहां सक्रिय रह चुका है।
पुलिस वेरीफिकेशन में भी नहीं पकड़े गए

आरोपियों का पासपोर्ट रायपुर कार्यालय से ही बनवाया गया है। आरोपियों ने रायपुर के किसी भी स्कूल में पढ़ाई नहीं की, लेकिन फर्जी अंकसूची के आधार पर उनकी जन्म तिथि प्रमाणित हो गई। इसी से आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज बन गए।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पासपोर्ट बनाने के दौरान पुलिस वेरीफिकेशन होता है। इन तीनों का भी पुलिस वेरीफिकेशन टिकरापारा थाने से हुआ होगा? उस समय भी यह फर्जीवाड़ा पकड़ में नहीं आया। मिश्राबाड़ा के मकान मालिक ने भी संदिग्ध होने की जानकारी थाने में नहीं दी।

Hindi News / Raipur / CG News: कई बांग्लादेशी भेजे जा चुके हैं रायपुर से इराक! फर्जी दस्तावेज बनाने वाला आरोपी फरार..

ट्रेंडिंग वीडियो