scriptCG Vyapam: पूरी कर लें तैयारी, होली के बाद होगी मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी | CG Vyapam: Fisheries inspector recruitment exam will be held after Holi | Patrika News
रायपुर

CG Vyapam: पूरी कर लें तैयारी, होली के बाद होगी मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

CG Vyapam: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है…

रायपुरMar 13, 2025 / 12:42 pm

चंदू निर्मलकर

CG Vyapam
CG Vyapam: होली के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा लेगी। वहीं परीक्षा को लेकर आज से प्रवेश पत्र जारी हो गया है। ऐसे में तैयारी पूरी नहीं हुई है तो फटाफट तैयारी पूरी कर लेें। होली के एक सप्ताह के बाद यानी 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा होगी।

CG Vyapam: आज से प्रवेश पत्र जारी

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारासंचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam: काम की खबर! परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्रों को करना होगा ये काम, नहीं किया तो…. आदेश जारी

दी गई एसएमएस की सुविधा

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक कर सीधे अपने मोबाईल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मो. नं. +91-82698-01982 पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Raipur / CG Vyapam: पूरी कर लें तैयारी, होली के बाद होगी मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

ट्रेंडिंग वीडियो