scriptCG Waqf Board: 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा, वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस | CG Waqf Board: Waqf Board exposed fake registration of properties worth Rs 500 crore | Patrika News
रायपुर

CG Waqf Board: 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा, वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस

CG Waqf Board: नए वक्फ विधेयक 2025 के तहत केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत पूरे राज्य में वक्फ संपत्तियों का सर्वे करा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से ज्यादा की वक्फ संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

रायपुरApr 17, 2025 / 09:49 am

Laxmi Vishwakarma

CG Waqf Board: 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा, वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस
CG Waqf Board: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। बोर्ड ने फर्जी रजिस्ट्री मामले में करीब 400 लोगों को नोटिस भेजा है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील की है।
बता दें कि रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है।

CG Waqf Board: हलवाई लाइन और मालवीय रोड की जमीनों पर फर्जीवाड़ा

डॉ. सलीम राज ने बताया कि वक्फ की आय बढ़ाने के लिए सती से कार्रवाई की जा रही है। हमारे पास जानकारी है कि हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनेें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: वक्फ संशोधन बिल पास होने पर CM साय ने PM मोदी का जताया अभार, कहा- अब जनजातियों की जमीन रहेगी सुरक्षित

डॉ. सलीम राज ने कहा, हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी, यही हमारा सिद्धांत है। मैं पूरी ईमानदारी से इस काम को कर रहा हूं। उन्होंने कहा, बेदखली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

CG Waqf Board: जिला संपत्तियां

रायपुर 832

बिलासपुर 1401

दुर्ग 125

बस्तर 55

कोरबा 44

जिला संपत्तियां

राजनांदगांव 300

धमतरी 312

गरियाबंद 943

सरगुजा 226
सूरजपुर 354

Hindi News / Raipur / CG Waqf Board: 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का बड़ा खुलासा, वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो