CG Weather Report: अगले 4 दिनों में कोई नहीं आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार मध्य
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री बढ़ेगा। फिर 1-3 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री तापमान गिरेगा। बस्तर संभाग में अगले 4 दिनों में कोई बदलाव नहीं आएगा। विभाग ने मार्च से मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के विभिन्न राज्यों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई है।
लू के दिनों की संख्या भी बढ़ेगी
यही नहीं लू के दिनों की संख्या भी बढ़ेगी। दरअसल जनवरी व फरवरी में प्रदेश में कहीं खास बारिश नहीं हुई। राजधानी में तो बूंद भी नहीं गिरा। केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार जनवरी व फरवरी में देशभर में बारिश सामान्य से 59 फीसदी कम रही। उत्तर-पश्चिम भारत में तो यह 64.4 फीसदी कम रही है। इसके कारण धरती की सतह की गर्मी बनी हुई है।
तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा
CG Weather Report: शनिवार को विभिन्न शहरों का अधिकतम तापमान देखें तो पता चलता है कि ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से 2 से 5.3 डिग्री तक ज्यादा है।
अंबिकापुर में पारा 34.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा है। पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा है। वहीं ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री तक ज्यादा है।