scriptChhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, केंद्र से मिली 95 करोड़ की स्वीकृति, डिप्टी CM ने कही ये बात | Chhattisgarh Film City: Centre approves Rs 95 crore for construction of Film City | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, केंद्र से मिली 95 करोड़ की स्वीकृति, डिप्टी CM ने कही ये बात

Chhattisgarh Film City: रायपुर में 95.79 करोड़ रुपये की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनाई जाएगी। ये फिल्म सिटी प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगी और यहां फिल्म शूटिंग के लिए देशभर से Producer-Director आ सकेंगे।

रायपुरFeb 28, 2025 / 11:20 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, केंद्र से मिली 95 करोड़ की स्वीकृति, डिप्टी CM ने कही ये बात
Chhattisgarh Film City: उप मुख्यमंत्री अरुण साव साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित चिन्हारी छालीवुड फिल्मफेर अवार्ड समारोह में शामिल हुए।

इस दौरान साव ने कहा, प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 95 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। फिल्म सिटी बन जाने से निर्माताओं को फिल्म बनाने में आसानी होगी। कलाकारों को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार जितना कहती है, उससे ज्यादा करके दिखाती हैं। विष्णु के सुशासन में फिल्म उद्योग, कला और कलाकार का आगे बढ़ना तय है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर बनी फिल्म व पुस्तक का हुआ विमोचन, मंत्री टंकराम वर्मा बोले – कसरत के साथ संस्कार सिखाएगी

मोर छईयां भुइंया-2 को पुरस्कार

समारोह में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मोर छईयां भुइंया-2 को दिया गया। बेस्ट डायरेक्टर व बेस्ट स्क्रीन प्ले सतीश जैन, बेस्ट एक्टर दीपक साहू, बेस्ट अभिनेत्री एल्सा घोष, सिंगर अनुराग शर्मा, बेस्ट सिंगिंग एलबम कंचन जोशी को समानित किया। वहीं, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली फिल्म भूलन द मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा को चिन्हारी अवार्ड दिया गया।

Chhattisgarh Film City: रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र के जरिए स्थानीय युवाओं को नई नौकरियां मिलेंगी और प्रदेश का आर्थिक विकास होगा। फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण से छत्तीसगढ़ को नई पहचान मिलेगी। साथ ही इससे छत्तीसगढ़ एक आइकॉनिक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर सकता है।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में होगा फिल्म सिटी का निर्माण, केंद्र से मिली 95 करोड़ की स्वीकृति, डिप्टी CM ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो