scriptCrime News: शिकार या हत्या! लाश को 2 बार पैरे में जलाकर बताई करंट से मौत, 20 दिन बाद 4 आरोपी गिरफ्तार | Crime News: 4 accused arrested for burning dead body in Para | Patrika News
रायपुर

Crime News: शिकार या हत्या! लाश को 2 बार पैरे में जलाकर बताई करंट से मौत, 20 दिन बाद 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: केस में सामने आई अब तक की कहानी में कई अभी भी अनसुलझे हैं। पुलिस ने मामले में खुलासे कासे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

रायपुरFeb 28, 2025 / 01:13 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: शिकार या हत्या! लाश को 2 बार पैरे में जलाकर बताई करंट से मौत, 20 दिन बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
Crime News: बेदादुला पुलिस चौकी क्षेत्र से गायब युवक की पैरे में जली हुई लाश मिली है। वह 20 दिन से लापता था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया है। मामले में 4 आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सुअर मारने के लिए तार बिछाया था। इसकी चपेट में आकर युवक की भी मौत हो गई। अपना गुनाह छिपाने के लिए उन्होंने युवक की लाश 2 बार पैरे में जलाई।

Crime News: मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, मृतक के परिवार से पुलिस की अब तक की जांच पर ही सवाल उठा दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बेंगापाली गांव का मनोज साहू 5 फरवरी की सुबह 5 बजे घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। गुमशुदगी की शिकायत लिए परिवार बेदादुला चौकी पहुंचा। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। ततीश के दौरान पुलिस को तेंदुदरहा गांव के खेतों में खून से सने 3 लकड़ी के डंडे मिले। मौके पर खून के धब्बे भी थे।
जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाई गई। काफी पड़ताल के बाद भी युवक का सुराग नहीं मिल रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से कुछ संदेहियों की खबर लगी। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानुसिंह नेताम और चैन सिंह जगत शामिल हैं। चारों तेंदुदरहा के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गुनाह कबूलने की बात भी सामने आ रही है।
हालांकि, केस में सामने आई अब तक की कहानी में कई अभी भी अनसुलझे हैं। पुलिस ने मामले में खुलासे कासे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस अधिकारी जांच जारी होने की बात कह रहे हैं। इधर, युवक के परिवार का कहना है कि यह गैर इरादतन नहीं, सोच-समझकर की गई हत्या है। हत्या की असल वजह छिपाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bilaspur-news/cg-crime-news-bilaspur-and-raipur-have-similar-figures-in-rape-crimes-218-19261506" data-type="post" data-id="19261506" target="_blank" rel="noopener">CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

परिवार बोला- मौत की वजह दूसरी, सच छिपाया जा रहा है

पुलिस की जांच में अब तक की जो कहानी सामने आई है, उस पर मृतक युवक के परिवार ने सवाल उठा दिए हैं। बताते हैं कि युवक उस सुबह किसी से मिलने गया था। परिवार का आरोप है कि हत्या की असल वजह छिपाई जा रही है। यह गलती से नहीं, बल्कि सोच-समझकर की गई हत्या है।
जांच के दौरान पुलिस को जंगल में खून के धब्बे मिले। खून से सने तीन डंडे भी मिले हैं। करंट से मौत हुई, तो डंडों में खून मिलने का क्या मतलब है? ऐसे में परिवार हत्या की असल वजहों को सामने लाने की मांग कर रहा है, ताकि हत्या के दोषियों को उसी मुताबिक सत सजा मिल पाए। परिवार ने सरकार से भी इंसाफ की गुहार लगाई है।

जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया

Crime News: आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस युवक की लाश तक पहुंची। जिस खेत से कंकाल बरामद किया गया, वह पिरदा गांव की शाति बार्द बिंझवार का है। पैरावट के अंदर युवक का कंकाल बहुत बुरी स्थिति में मिला है। हाथ की हड्डियों के बीच एक कड़ा भी मिला है, जिससे शिनात हुई कि यह मनोज साहू ही है।
पुलिस ने मौके से सभी सबूत जुटाकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। वहीं, लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर और उसकी ट्रॉली भी पुलिस ने जब्त कर ली है। घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्रियों की भी जब्ती बनाई जा रही है।
विजय ठाकुर, एसडीओपी, बिलाईगढ़: मामले में अभी जांच जारी है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Crime News: शिकार या हत्या! लाश को 2 बार पैरे में जलाकर बताई करंट से मौत, 20 दिन बाद 4 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो