Firing in Raipur: यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 मार्च को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह के बीच एक युवती को लेकर विवाद हुआ। 6 मार्च को तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की बैठक तय हुई। लेकिन बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया और आरोपियों ने गुस्से में आकर
फायरिंग कर दी।
पहले ही चार आरोपी पुलिस शिकंजे में
इस मामले में पुलिस ने पहले ही जरनैल सिंह, जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह और अभिजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से पिस्टल, 12 बोर बंदूक, स्नाइपर, चाकू और दो चारपहिया वाहन (सफारी व थार) जब्त किए गए थे। घटना के बाद इंदरपाल सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरतार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी इंदरपाल सिंह (27 वर्ष), निवासी गोविंद नगर, थाना सिविल लाइन के खिलाफ आर्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।