CG Rape Case: Video बना कर Viral करने की दी धमकी
बता दे की वह
प्रार्थिया को पकड़कर बेड रूम में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुये अपने साथ लाये रस्सी से प्रार्थिया के दोनों हाथ एवं पैर को बिस्तर से बांध दिया एवं प्रार्थिया द्वारा मना करने पर भी जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा अपने पास रखें
मोबाईल फोन में उसका अश्लील विडियो बनाकर पांच लाख रूपये की मांग करने लगा पैसे नहीं देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
उसके आलमारी में रखें सोने की चैन एवं नगदी रकम को निकाल कर रख लिया उसके बाद वह व्यक्ति अपने साथ लाये रस्सी जिससे प्रार्थिया को बांधा था को खोल दिया तथा प्रार्थिया के घर में रखें दुपट्टा से उसे पुनः बांध दिया एवं रस्सी, सोने की चैन एवं नगदी रकम को लेकर भाग गया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात
आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 135/25 धारा 64(1), 351(2), 333, 331(4), 115, 308(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।