scriptयुवती का हाथ-पैर बांधकर किया रेप, Video बनाकर Viral करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार | raped after her hands legs tied, she threatened make video viral, | Patrika News
रायपुर

युवती का हाथ-पैर बांधकर किया रेप, Video बनाकर Viral करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

CG Rape Case: रायपुर सेहर से एक खबर सामने आयी है जिसमे एक एक युवक ने युवती के हाथ-पैर बांधकर रेप कर वीडियो भी बनाने वाला आरंग का युवक गिरफ्तार हो गया है।

रायपुरMar 09, 2025 / 05:19 pm

Shradha Jaiswal

युवती का हाथ-पैर बांधकर किया रैप, Video बना कर Viral करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
CG Rape Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर सेहर से एक खबर सामने आयी है जिसमे एक एक युवक ने युवती के हाथ-पैर बांधकर रेप कर वीडियो भी बनाने वाला आरंग का युवक गिरफ्तार हो गया है, पीड़िता ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.03.2025 की रात्रि करीबन 08.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर के मेन गेट के दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेश किया जिसकी उम्र करीबन 25-26 साल होगी जो ब्लेक कलर का फूल टीशर्ट एवं ब्लेक कलर का जिंस पहना था तथा हाथ में सफेद कलर का ग्लब्स पहनने के साथ ही चेहरे में भी नकाब पहना था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Rape Case: प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

CG Rape Case: Video बना कर Viral करने की दी धमकी

बता दे की वह प्रार्थिया को पकड़कर बेड रूम में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुये अपने साथ लाये रस्सी से प्रार्थिया के दोनों हाथ एवं पैर को बिस्तर से बांध दिया एवं प्रार्थिया द्वारा मना करने पर भी जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा अपने पास रखें मोबाईल फोन में उसका अश्लील विडियो बनाकर पांच लाख रूपये की मांग करने लगा पैसे नहीं देने पर विडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
उसके आलमारी में रखें सोने की चैन एवं नगदी रकम को निकाल कर रख लिया उसके बाद वह व्यक्ति अपने साथ लाये रस्सी जिससे प्रार्थिया को बांधा था को खोल दिया तथा प्रार्थिया के घर में रखें दुपट्टा से उसे पुनः बांध दिया एवं रस्सी, सोने की चैन एवं नगदी रकम को लेकर भाग गया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 135/25 धारा 64(1), 351(2), 333, 331(4), 115, 308(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Raipur / युवती का हाथ-पैर बांधकर किया रेप, Video बनाकर Viral करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो