scriptCorona Virus in CG: रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, रहें सावधान… | First patient of Corona virus found in Raipur, be careful | Patrika News
रायपुर

Corona Virus in CG: रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, रहें सावधान…

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरोना संक्रमित मरीज़ चिन्हित किया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

रायपुरMay 24, 2025 / 04:39 pm

Shradha Jaiswal

रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज (फोटो-unsplash image)

रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज (फोटो-unsplash image)

Corona Virus in CG: आप सभी को वो समय तो अच्छे से याद होगा जब पूरी दुनिया में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था। दरअसल हम बात कर रहें है कोविड-19/कोरोना वायरस (Corona Virus) जिससे हर जगह लोगों को मौत का दर था। कोरोना वायरस (Corona Virus in Chhattisgarh) का कहर पूरी दुनिया में ऐसा फैला था की सब दहशत में रहने लगे थे की कब कोई अपना या जानने वालों की मौत की खबर न सुनने मिल जाए।
यह भी पढ़ें

Corona Virus In CG: कोरोना ने ली फिर एंट्री! दुर्ग में एक मरीज की मौत, रायपुर में 10 नए केस…

Covid-19: निजी अस्पताल में इलाज जारी

Corona Virus in CG: वहीँ अब फिर से उसका डर फिर से पूरी दुनिया में हो गया है। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना संक्रमित (Covid 19) मरीज़ चिन्हित किया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजधानी रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी यह व्यक्ति सर्दी-खाँसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुँचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना (Corona Virus) की आशंका हुई, जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया।

Hindi News / Raipur / Corona Virus in CG: रायपुर में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज, रहें सावधान…

ट्रेंडिंग वीडियो