scriptInternational Masters League 2025: सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स आज पहुंचेगी रायपुर, एक बार फिर बल्ले से मचाएंगे तबाही, देखें पूरा शेड्यूल | International Masters League 2025: Sachin's Team India Masters will reach Raipur today | Patrika News
रायपुर

International Masters League 2025: सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स आज पहुंचेगी रायपुर, एक बार फिर बल्ले से मचाएंगे तबाही, देखें पूरा शेड्यूल

International Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेष मैच अब 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। रायपुर मेें 8 मार्च को सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम से होगा।

रायपुरMar 06, 2025 / 09:10 am

Khyati Parihar

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज… सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स आज पहुंचेगी रायपुर, जानिए टिकटों की कीमत
International Masters League 2025: रायपुर। @दिनेश कुमार। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेष मैच अब 8 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। रायपुर मेें 8 मार्च को सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स का मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम से होगा। इसके लिए सचिन समेत इंडिया मास्टर्स के सभी खिलाड़ी 6 मार्च को रायपुर पहुंच रहे हैं। इंडिया के अलावा इंग्लैंड मास्टर्स की टीम भी गुरुवार को ही रायपुर आ रही है। दोनों टीमों दोपहर 2.45 बजे रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

International Masters League 2025: इंडिया टीम के ये खिलाड़ी आएंगे

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, युसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडु, स्टअर्ट बन्नी, दावत कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मन, अभिमन्यु मिथुन, सौरभ तिवारी।

इंडिया के मैच के टिकट महंगे

रायपुर में होने वाले आईएमएल के मैचों के टिकट की बुकिंग बुक मॉय शो में शुरू हो गईं हैं। 8 मार्च को होने वाले इंडिया के मैच की टिकट की शुरुआत 500 रुपए से है। इसके लिए दो ब्लॉक विशेष रूप से निर्धारित हैं। वहीं, लोअर टिकट की कीमत 1000 रुपए है। गोल्ड टिकट की कीमत 6000, प्लेटिनियर के 8000 और कारपोरेट बॉक्स के टिकट के रेट 10000 रुपए है। वहीं, अन्य देशों के रायपुर में होने वाले लीग मैचों की टिकट के रेट की शुरुआत 100 रुपए से है।
यह भी पढ़ें

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग… सचिन तेंदुलकर, लारा समेत ये स्टार आएंगे रायपुर, मैच में होगी चौके-छक्कों की बारिश, देखें शेड्यूल

International Masters League 2025: ये मैच रायपुर मेें होंगे

8 मार्च: इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड
11 मार्च: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च: इंग्लैंड बनाम ऑस्टे्रलिया
13 मार्च: पहला सेमीफाइनल
14 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल सेमीफाइनल
16 मार्च: फाइनल मुकाबला

Hindi News / Raipur / International Masters League 2025: सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स आज पहुंचेगी रायपुर, एक बार फिर बल्ले से मचाएंगे तबाही, देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो