script108 एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में IT का छापा! टैक्स चोरी का लगा आरोप, जानें पूरा मामला.. | IT raid in the office of 108 ambulance company | Patrika News
रायपुर

108 एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में IT का छापा! टैक्स चोरी का लगा आरोप, जानें पूरा मामला..

Income Tax Raid in CG: रायपुर में आयकर विभाग ने अवंति विहार स्थित एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे दबिश दी।

रायपुरFeb 13, 2025 / 12:30 pm

Shradha Jaiswal

108 एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में IT का छापा! टैक्स चोरी का लगा आरोप, जानें पूरा मामला..
Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयकर विभाग ने अवंति विहार स्थित एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे दबिश दी। इस समय आईटी की 15 सदस्यीय टीम दस्तावेजों, लैपटॉप, कप्यूटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

IT Raid: 3.20 करोड़ की ब्लैकमनी जब्त, ब्रोकर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा… बड़े घोटाले का खुला राज

Income Tax Raid: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेजों की जांच

Income Tax Raid in CG: बताया जाता है कि तलाशी के दौरान बोगस बिलिंग, टैक्स चोरी और आय से अधिक खर्च किए जाने संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसके संबंध में कंपनी के संचालक के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। कंपनी के रेकॉर्ड और सड़कों पर संचालित वाहनों की संख्या में अंतर मिला है। बिना सड़कों पर चलाए उनका भुगतान लिए जाने और निर्धारित संख्या के कम स्टॉफ रखे जाने की जानकारी मिली है।
कागजों में इसका रेकॉर्ड दिखाकर भुगतान लिए जाने के इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए कंपनी के पिछले 5 साल के रेकॉर्ड को खंगाल रही है। बता दें कि इस कंपनी द्वारा राज्य में एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जाता है। इस कंपनी के खिलाफ पिछले काफी समय से टैक्स चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। इसके इनपुट मिलने के बाद सर्वे कंपनी के दतर में सर्वे किया जा रहा है।

लेनदेन की जांच

आयकर विभाग की टीम कंपनी के कार्यालय में वित्तीय लेनदेन, अनियमितता, जमा किए जाने वाले टैक्स और आय-व्यय का सर्वे कर रही है। साथ ही कंपनी के सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइसों का विशेषज्ञों की मदद से बैकअप लिया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / 108 एंबुलेंस कंपनी के दफ्तर में IT का छापा! टैक्स चोरी का लगा आरोप, जानें पूरा मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो