बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ। किडनी की बीमारी के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए थे। इसके बाद भी राहत नहीं मिली, तो परेशान होकर बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। तेलीबांधा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
CG Suicide Case: सीए के साथ एकाउंटेंट था मृतक
पुलिस के मुताबिक, पंडरी निवासी विजय बसोने (30) बुधवार को करीब 1 बजे
तेलीबांधा स्थित बेबीलॉन टॉवर पहुंचा। इसके बाद सातवीं मंजिल से छलांग लगा दिया। फर्श पर गिरते ही उसे गंभीर चोट लगी। इससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मृतक एक सीए के फर्म में एकाउंटेंट का काम करता था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कुछ सालों से वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त था। कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। इलाज में काफी खर्च भी हो गए। पिछले दो दिन से वह ज्यादा परेशान था। उसने खाना भी नहीं खाया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के जेब से
आयुष्मान कार्ड भी मिला है।
टॉवर में सुरक्षा इंतजाम नहीं
बेबीलॉन टॉवर में सुरक्षाकर्मी केवल ग्राउंड फ्लोर में तैनात रहते हैं। छत में जाने वालों पर नजर रखने वाला कोई नहीं है। न ही किसी तरह की रोक-टोक होती है। यही वजह है कि मृतक आसानी से ऊपर पहुंच गया और नीचे कूदकर अपनी जान दे दी।
प्रशिक्षु आईपीएस-सीएसपी सिविल लाइन के अजय कुमार ने कहा है की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने दो दिन से परेशान होने की जानकारी दी है।