Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज कल से, इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल रायल्स की टीमेें में भिड़ंत होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे।
Raipur News: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 6 फरवरी से शुरू होने जा रहे लीजेंड्स 90 लीग के लिए तैयार हो गया है। मैदान की साफ-सफाई से साथ गैलरी की कुर्सियां भी बदली जा रही हैं। पिच का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे लीजेंड क्रिकेटर रायपुर आ रहे हैं।
यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स र्क्रिकेटर भी आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
शहर के होटल में रहेंगे खिलाड़ी
खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था शहर के भीतर की गई है। क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को रोमांचित करते नजर आएंगे। बता दें कि 6 से 17 फरवरी तक मैच रायपुर में खेला जाएगा। अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मैच निर्धारित होने के कारण टूर्नामेंट क्वालीफायर की ओर बढ़ेगा और 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में समाप्त होगा। डबल-हेडर मैच में पहला मैच शाम 4 बजे से रात 7 तक चलेगा, जिसके बाद दूसरा मैच रात 7 के बाद रात 10 तक चलेगा। एक मैच लगभग तीन घंटे का होगा। लीजेंड 90 लीग में 90 बॉल अर्थात 15 ओवर का मैच होगा। क्रिकेट का नया फार्मेट रायपुर में देखने को मिलेगा। 15 ओवर का मैच होने से यह क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा।
ऊपर और लोअर सीट की बुकिंग अधिक
लीग में सबसे सस्ती टिकट 100 रुपए है, तो वहीं अधिकतम कीमत 1000 रुपए है। ऊपर की ओर सीट 100 में मिलेगी, तो वहीं लोअर सीट 250 और सिल्वर 500 और गोल्ड 750 रुपए रखा गया है। 1000 रुपए प्लेटिनम टिकट तय किया गया है। स्टेडियम में ऊपर और लोअर सीट की बुकिंग अधिक बताई जा रही है। अधिक से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे, इसलिए लीग मैच की टिकट को सस्ती रखी गई है। सभी टीम 6 मैच खेलेगी।
ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया की प्रस्तुति
लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी, जिसमें बॉलीवुड़ एक्टर तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम, हार्डी सन्धु जैसे सितारे व छालीवुड के सितारे परफॉर्मेंस देंगे। आईपीएल की तर्ज पर लोगों को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिलेगी।
Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज कल से, इन टीमों के बीच होगा मुकाबला