scriptRaipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज 6 को, रैना और धवन होंगे आमने-सामने | Legend 90 tournament will start in Raipur on 6th | Patrika News
रायपुर

Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज 6 को, रैना और धवन होंगे आमने-सामने

Raipur News: छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

रायपुरFeb 02, 2025 / 07:21 am

Love Sonkar

Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज 6 को, रैना और धवन होंगे आमने-सामने
Raipur News: राजधानी की मेजबानी लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है। उद्घाटन मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर हिस्सा के लिए राजधानी आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: CG News: 82 लाख से बने स्टेडियम में नहीं होते टूर्नामेंट, गाय-भैंस बांधने के आ रहा काम

ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल

सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकूजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

छत्तीसगढ़ वारियर्स की जर्सी लॉन्च

शनिवार को रायपुर में एक निजी होटल में मेजबान छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की जर्सी और लोगो को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर कप्तान सुरेश रैना भी उपस्थित रहे। साथ ही टूर्नामेंट के आयोजक गण भी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के ये खिलाड़ी खेलेंगे

लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले

छत्तीसगढ़ वारियर्स

राजस्थान किंग्स

दुबई जायंट्स

दिल्ली रायल रॉयल्स

हरियाणा ग्रडिटर्स

बिग बॉयज

गुजरात सैम्प आर्मी

Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज 6 को, रैना और धवन होंगे आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो