Raipur News: छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
रायपुर•Feb 02, 2025 / 07:21 am•
Love Sonkar
Raipur News: राजधानी की मेजबानी लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी को होने जा रहा है। उद्घाटन मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रॉयल रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में आमने-सामने होंगे। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर हिस्सा के लिए राजधानी आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।यह भी पढ़ें: CG News: 82 लाख से बने स्टेडियम में नहीं होते टूर्नामेंट, गाय-भैंस बांधने के आ रहा काम
Hindi News / Raipur / Raipur News: रायपुर में लीजेंड 90 टूर्नामेंट का आगाज 6 को, रैना और धवन होंगे आमने-सामने