scriptसीबीआई ने सेंट्रल GST के दफ्तर में रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार, फाइलें और दस्तावेज जब्त.. | CBI arrested bribe takers in Central GST office, seized | Patrika News
रायपुर

सीबीआई ने सेंट्रल GST के दफ्तर में रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार, फाइलें और दस्तावेज जब्त..

GST Scam in cg: रायपुर में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में रिश्वतखोरी के मामले में शुक्रवार की शाम को छापा मारा था।

रायपुरFeb 02, 2025 / 09:18 am

Shradha Jaiswal

GST Scam in cg: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में रिश्वतखोरी के मामले में शुक्रवार की शाम को छापा मारा था। इस दौरान कास्टमेटिक कारोबारी से 5 लाख की रिश्वत लेने वाले सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) के अधीक्षक भरत सिंह और वाहन चालक विनय राय को गिरफ्तार किया। वहीं, प्रकरण की जांच करने के लिए सीजीएसटी के टिकरापारा स्थित दफ्तर में छापा मारा।
यह भी पढ़ें

GST Scam: 12,000 कारोबारियों पर GST चोरी का शक, सेंट्रल और स्टेट की टीम जांच में जुटी

GST Scam in cg: सीबीआई ने की कार्रवाई

GST Scam in cg: इस दौरान प्रिवेंशन टीम के अधिकारियों का बयान लिया गया। साथ ही रिश्वत की रकम बरामद कर दोनों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड लिया है। इस दौरान दोनों का बयान और वाइस सैंपल लिया जाएगा। वहीं, रिश्वत का लेनदेन करने में मध्यस्थता निभाने वाले और इस खेल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का ब्यौरा लिया जाएगा।
बता दें कि 31 जनवरी की देर शाम को सीबीआई की टीम ने टिकरापारा स्थित सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में छापामारा था। इस दौरान छापेमारी विंग में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 3 बजे रिश्वत लेने वाले सीजीएसटी के अधीक्षक और ड्राइवर को गिरफ्तार किया।

यह है मामला

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28-29 जनवरी को दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी में छापा मारा था। तलाशी के दौरान गड़बडी़ पकडे़ जाने पर संचालक लालचंद अठवानी ने 34 लाख रुपए की डिमांड की गई। इस दौरान मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने लेनदेन कर पूरा मामला सेट कराने का आश्वासन दिया। इसकी सूचना मिलने पर सीबीआई की टीम ने 31 जनवरी की शाम वीआईपी रोड स्थित करेंसी टावर के पास 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कार चालक विनय राय को गिरफ्तार किया।
इस दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी के दफ्तर में दबिश दी। बताया जाता है कि रिश्वतखोरी के मामले में एक अन्य अधीक्षक का नाम सामने आया है। वहीं, प्रकरण में मध्यस्थता करने वाले का लोकेशन भी ट्रेस किया गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम को संबंधित ठिकाने पर भेजा गया है।
सीबीआई की टीम ने दुर्ग के कास्टमेटिक कारोबारी के ठिकानों से बरामद किए गए दस्तावेजों और फाइलों को जब्त किया है। बताया जाता है कि कारोबारी की फर्म में तलाशी लेने के लिए गई टीम के सभी सदस्यों को घर से बुलाकर बयान लिया गया। साथ ही रिश्वत की रकम लेने वालों में एक प्रमुख अधिकारी का नाम भी सामने आया है। उक्त सभी को समंस जारी कर बुलवाने की तैयारी चल रही है।

Hindi News / Raipur / सीबीआई ने सेंट्रल GST के दफ्तर में रिश्वतखोरों को किया गिरफ्तार, फाइलें और दस्तावेज जब्त..

ट्रेंडिंग वीडियो