CG News: तकनीकी अनुभवों से होंगी बदलाव की पहल
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी विकास के सिस्टम को बेहतर करने के लिए काफी कुछ सीखने को मिला है। पांच दिवसीय इजराइल यात्रा के बाद वे सोमवार से शहर की जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद रहेंगी। इजराइल के अनुभव को साझा करते हुए
महापौर ने बताया कि युद्ध की विभीषिका हृदय विदारक थी। यात्रा के दौरान, ऐतिहासिक शहर जेरुसलम में मैंने होलोकास्ट म्यूजियम में मानवीय त्रासदी की गहराई को महसूस किया और 7 अक्टूबर 2023 के आतंकी हमले के अवशेषों को देखा और पीड़ित लोगों से बात की, उनके दर्द और अदम्य भावना को समझने का प्रयास किया।
नवाचार को शहरी जीवन और सुरक्षा में एकीकृत जरूरी
महापौर ने बताया कि इजरायल की तकनीकी श्रेष्ठता, विशेषकर उनके म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मुनि एक्सपो में प्रदर्शित उच्च तकनीकी मशीनों का उपयोग आश्चर्यचकित करने वाला था। कैसे नवाचार को शहरी जीवन और सुरक्षा में एकीकृत किया जा सकता है। दौरे के दौरान इज़रायल के
प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, इज़रायल में अमेरिकी राजदूत और स्थानीय सरकार ने आपातकालीन प्रक्रिया और सामुदायिक विकास में अपने अनुभवों को साझा किया। यह जाना कि कैसे वे युद्ध के माहौल में नागरिकों के जीवन को सामान्य बनाए रखने के प्रयास कर रहे हैं।
भारतीयों के बीच अपनेपन का अहसास
मीनल चौबे ने बताया कि इजरायल में रहने वाले भारतीयों से भी बातचीत करने का मौक़ा मिला जिन्होंने अपने अनुभवों और चुनौतियों को साझा किया।
भारत सरकार और इज़रायल स्थित भारतीय दूतावास का काफी सहयोग रहा। दिल्ली में विदेश मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स) की ब्रीफिंग से लेकर इज़रायल में भारतीय राजदूत जेपी. सिंह और उनके साथ प्रशिक्षु आईएफएस मोहित और आराधिका का सहयोग था।
इजराइल यात्रा के लिए चयन रायपुर महापौर का हुआ था। महापौर चौबे ने शहर की जनता का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा, मुझे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व का गौरव प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ऐसे अंतरराष्ट्रीय अवसरों का मार्गप्रशस्त हुआ।