Medical Course: तीन कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना
प्रदेश में इस बार
एमबीबीएस की 150 सीटें घट जाएंगी, क्योंकि सीबीआई रेड के बाद रावतपुरा निजी मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर होना तय है। जुलाई के तीसरे सप्ताह से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।प्रदेश में इस बार एमबीबीएस की 2130 के बजाय 1980 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि ये सीटें बढ़ सकती हैं, क्योंकि चार निजी कॉलेजों ने सीटों को 150 से 250 करने के लिए आवेदन किया था। इनमें रावतपुरा को छोड़कर अन्य तीन कॉलेजों में सीटें बढ़ने की संभावना है। इससे घटने वाली सीटों की भरपाई होने की संभावना है।
हालांकि एनएमसी की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। एनएमसी ने तीन साल पहले कॉमन काउंसलिंग की योजना बनाई थी। इसके तहत सभी कोटे की सीटों का आवंटन दिल्ली से किया जाता। राज्य की कोई भूमिका नहीं होती। हालांकि ये योजना अभी भी अधर में है। छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों ने कॉमन काउंसलिंग के लिए एनएमसी को सहमति दी थी। दरअसल काउंसलिंग एक लंबी प्रक्रिया होती है। एक गलती होने पर अधिकारियों व काउंसलिंग कमेटी से जुड़े डॉक्टरों की खूब खिंचाई होती है। यही कारण है कि अधिकारी चाहते हैं कि कॉमन काउंसलिंग हो।
पहले राउंड में साढ़े 6 हजार से ज्यादा सीट अलॉट
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। बीटेक में एडमिशन के लिए पहली आवंटन सूची भी जारी हो गई है। इसमें 6695 सीटें अलॉट की गई। जिन छात्रों को सीटें मिली हैं, वे 6 जुलाई शाम 5 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 8 जुलाई से पंजीयन शुरू होगा। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की करीब ग्यारह हजार सीटें हैं। इसमें से 9938 सीटें स्टेट कोटे की हैं। इन सीटों के लिए ही काउंसलिंग चल रही है। पहले राउंड में 5843 सीटों का आवंटन हुआ। 4095 सीटें खाली हैं। इस तरह से पहले चरण में 59 प्रतिशत सीटें आवंटित की गई हैं। पिछली बार तीन चरण की काउंसलिंग के बाद इंजीनियरिंग की साढ़े पांच हजार सीटें भरी थीं। इस बार भी इंजीनियरिंग की सीटें खाली रह जाएंगी।
180 में से 63 सीटों का आवंटन
Medical Course: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में 273 और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर 294, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई में 124 सीटें हैं। सभी आवंटित की गई। वहीं, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीजीआईटी इसी सत्र से शुरू हुआ है। पहले राउंड में
जगदलपुर सीजीआईटी की सभी सीटें अलॉट हुईं। जबकि रायगढ़ सीजीआईटी की 180 में से 100 सीटें आवंटित की गई। जशपुर की 180 में से 67 और कबीरधाम की 180 में से 63 सीटों का आवंटन हुआ है।